TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Numerology Horoscope 11th October 2022: इनके रोमांस होगी होगी बढ़ोतरी, सभी मूलांक वाले यहां जानें आज का अपना राशिफल

Numerology Horoscope 11th October 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी, किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान […]

Numerology Horoscope 11th October 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी, किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा। आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार। आज 11 अक्टूबर 2022 और दिन मंगलवार है। आज की तिथि को अगर हम (1+1+1+0+2+0+2+2=9) अंकों को जोड़ करके की तिथि का अंक 9 बनता है। 9 अंक का स्वामी मंगल माना गया है। जो साहस क्रोध ऊर्जा रक्त दुर्घटना का कारक माना जाता हैं। कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन। अभी पढ़ें Aaj Ka Rashifal 12th October: इन्हें अचानक होगा फायदा तो इनको मिलेगा भाग्य का साथ, जानिए आज का अपना राशिफल

मूलांक- 1

यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। करियर- कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे साथियों का साथ मिलेगा और अगर व्यवसाय करते हैं तो व्यवसाय में भी आपको अपने किसी बड़े का या फिर अपने किसी साथी संगी का सहयोग मिलेगा जिसके कारण आप को आज लाभ प्राप्त होगा। मनी- धन लाभ होने की संभावना है आज का दिन आर्थिक स्थिति को लेकर के महत्वपूर्ण साबित होगा। लव रिलेशनशिप- संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य को लेकर के दिन अच्छा रहेगा ऊर्जावान महसूस करेंगे। शुभ रंग- नारंगी उपाय- चावल का दान करें।

मूलांक- 2

यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके आसपास से आपको प्रशंसा प्राप्त हो सकते हैं। यदि व्यापार करते हैं तो नये कार्य से आरंभिक कर सकते हैं। मनी- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी परंतु अधिक खर्चा होने की संभावना है। लव रिलेशनशिप- मानसिक तनाव हो सकता है रिश्तो में अनबन हो सकती है मगर देर रखना ही बेहतर रहेगा क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक होगा मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। शुभ रंग- सफेद उपाय- भगवान शिव की उपासना अवश्य करें।

मूलांक- 3

यदि आपने महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं। करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा प्रमोशन होने की संभावना है। व्यवसाय में कोई नई खुशखबरी आ सकती है। मनी- आर्थिक स्थिति मैं सुधार होगा ।अचानक से धन लाभ हो सकता है। लव रिलेशनशिप- अपने पार्टनर से प्रेम का इजहार कर सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। मगर पारिवारिक जीवन में तनाव महसूस हो सकता है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा लंबे समय बाद तरोताजा महसूस करेंगे। शुभ रंग- पीला उपाय- चंद्रमा के बीच मंत्रों का जप करें।

मूलांक- 4

अपने किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है। करियर- कार्य क्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है आपके आसपास के लोग आपकी निंदा कर सकते हैं। मनी- आर्थिक स्थिति को लेकर धैर्य रखने की आवश्यकता है अधिक धन खर्च ना करें। लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है इसलिए वाणी पर नियंत्रण रख कर के चले। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य मिलाजुला रहेगा यात्रा करते समय दुर्घटना ना हो इस चीज का ध्यान रखें। शुभ रंग- जामुनी उपाय- चीनी का दान करें। अभी पढ़ें Karwa Chauth Weather Update: कैसा रहेगा 13 अक्टूबर का मौसम, जानें चांद दिखेगा या नहीं ?

मूलांक- 5

यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध। करियर- कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी पुराने काम अधूरे जो छूट गए थे वह आज संपन्न होंगे। मनी- आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी आज शॉपिंग पर जा सकते हैं। लव रिलेशनशिप- आज मित्रों से मेलजोल होगा। अपना समय मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा बिताएंगे और खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य- पुराने रोगों से छुटकारा मिलने की संभावना है आज मन में उत्साह बना रहेगा इस वजह से ऊर्जावान महसूस करेंगे। शुभ रंग- नारंगी उपाय- दूध का दान करें।

मूलांक- 6

यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र। करियर- मेहनत के शुभ फल प्राप्त होंगे आज कार्य क्षेत्र में कोई खुशखबरी मिल सकती है। यदि पाठक के साथ बिजनेस करते हैं तो बिजनेस में भी आपको लाभ प्राप्त होगा। मनी- आर्थिक स्थिति के लिए समय अच्छा लगेगा रुका हुआ धन वापस आएगा। लव रिलेशनशिप- परिवार में समय बीतेगा कोई खुशखबरी परिवार में सुनने को मिल सकती है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के चिंता मुक्त रहेंगे आज स्वास्थ्य के लिए कुछ नया कर सकते हैं। शुभ रंग- पिंक । उपाय- चांदी की वस्तु का दान करें।

मूलांक- 7

यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु। करियर- करियर को लेकर के मेहनत करने की आवश्यकता है। हो सकता है मेहनत का पूर्ण रूप से परिणाम ना प्राप्त हो मगर निराश ना हो। मनी- धन खर्च पर नियंत्रण रख कर के चले स्वास्थ्य पर ध्यान अधिक खर्चा हो सकता है। लव रिलेशनशिप- पारिवारिक जीवन में समय मिलाजुला रहेगा ज्यादा समय परिवार के साथ नहीं बता पाएंगे। स्वास्थ्य- मानसिक तनाव होने की संभावना है और अनिद्रा की शिकायत रहती है तो आज ध्यान रखें। शुभ रंग- सफेद उपाय- दही का दान करें। अभी पढ़ें Numerology Horoscope 12th October 2022: रोमांस और उत्साह से भरा रहेगा दिन, सभी मूलांक वाले यहां जानें आज का अपना राशिफल

मूलांक- 8

अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि । करियर- कार्यक्षेत्र में परेशानी उत्पन्न हो सकती है आसपास शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं इसीलिए बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है व्यापार में कुछ नया कार्य करने का प्रयास ना करें। मनी- धन को लेकर सतर्क रहें यदि कहीं पर यात्रा कर रही है तो चोरी चकारी से बचकर के रहें। लव रिलेशनशिप- अपने आप को अकेलापन महसूस ना करने दें ज्यादा से ज्यादा परिवार के साथ समय बताएं। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में मानसिक तनाव एवं चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है इसलिए आज मेडिटेशन जरूर करें। शुभ रंग- नीला उपाय- दूध का दान करें।

मूलांक- 9

आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल करियर- करियर में खुशखबरी आ सकते हैं जो लोग पुलिस या आर्मी फोर्सेस की तैयारी कर रही है उनके लिए खुशखबरी हो सकती है और जो लोग व्यापार कर रहे हैं उनको कोई नया प्रस्ताव व्यापार से संबंधित आ सकता है। मनी- धन लाभ होने की संभावना है। रुका हुआ धन वापस आएगा जिसके कारण वर्ष अब घर में पैसे की लेकर के तनावमुक्त महसूस करेंगे। लव रिलेशनशिप- रिश्तों में सुधार आएगा ।प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। शाम के समय परिवार के साथ बिताना अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा चिंता मुक्त महसूस करेंगे और स्वास्थ्य के प्रति कुछ नई योजनाएं बना सकते हैं जिसके कारण वर्ष आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा। शुभ रंग- लाल उपाय- सफेद वस्त्र का दान करें। अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.