फिल्म जगत की चकाचौंध नगरी का हिस्सा हर कोई बनना चाहता है। जहां कुछ लोगों को इंडस्ट्री में काम करने का मौका आसानी से मिल जाता है तो कई लोग दशकों तक काम करने के बाद भी लोगों के दिल में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं। ऐसे में उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। हालांकि कुछ लोगों को इंडस्ट्री में काम करने का मौका बहुत ही कम उम्र में मिल जाता है और धीरे-धीरे वो एक ऊंचा मुकाम हासिल कर लेते हैं।
अंक शास्त्र की मानें तो कुछ लोगों के फिल्म जगत में सफल होने की संभावना अधिक होती है। यदि ये लोग इस इंडस्ट्री को चुनते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं तो इन्हें पैसों के साथ-साथ नाम भी मिलता है। चलिए जानते हैं किन तारीखों पर जन्मे लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत जरूर आजमानी चाहिए।
फिल्म इंडस्ट्री में किन्हें करना चाहिए काम?
अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 6, 11, 15, 20, 24 या 29 तारीख को हुआ है, उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए जरूर ट्राई करना चाहिए। इस इंडस्ट्री में इनके सफल होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। ये लोग रचनात्मक होते हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं।
इन तारीखों पर जन्मे लोगों का स्वभाव चुलबुला होता है। ये जहां भी जाते हैं वहां लोगों का दिल जीत लेते हैं। ये लोग अपने रिश्ते और परिवारवालों को लेकर बहुत सजग होते हैं और कभी कुछ ऐसा नहीं करते, जिसके कारण उन्हें परेशानी हो।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: बुध की कृपा से जीवन में बढ़ेगा रोमांस, इन 2 राशिवालों को मिल सकती है ‘खुशखबरी’
बिजनेस करना किनके लिए है लकी?
जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 5, 10, 14, 19 या 23 तारीख को हुआ है, उन्हें खुद का बिजनेस जरूर करना चाहिए। ये लोग रचनात्मक होते हैं और जोखिम उठाने से डरते नहीं हैं। यदि ये लोग खुद का बिजनेस करते हैं तो इनके सफल होने की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा इन लोगों के अंदर लीडरशिप क्वालिटी भी होती है, जिसके कारण इनके साथ काम करने वाले लोग सदा खुश व संतुष्ट रहते हैं।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: दूसरा बड़ा मंगल पर आज चमकेगा 3 राशियों का भाग्य, चंद्र ने किया कुंभ राशि में गोचरडिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।