इंसान को गलतियों का पुतला माना जाता है। जहां कुछ लोग जाने-अनजाने में गलती करते हैं, तो कुछ दूसरों को नीचा दिखाने के लिए उनका दिल दुखाते हैं। हालांकि कुछ लोगों का स्वभाव होता है कि वो आसानी से लोगों द्वारा की गई गलतियों को भूल जाते हैं और ऐसा बर्ताव करते हैं कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो छोटी से छोटी बातों को दिल पर लगा के बैठ जाते हैं और जीवनभर उन्हें सोच-सोचकर उदास होते हैं।
अंक शास्त्र में बताया गया है कि जन्म तिथि यानी मूलांक की मदद से प्रत्येक व्यक्ति के स्वभाव से जुड़ी कई जरूरी बातें पता चल सकती हैं। आज हम आपको उन तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर जन्मे व्यक्ति लोगों की गलतियों को माफ तो कर देते हैं पर कभी भूलते नहीं हैं।
किन लोगों को नहीं देना चाहिए धोखा?
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग दिल के साफ होते हैं। इन्हें झूठ और झूठ बोलने वाले व्यक्ति से नफरत होती है। ये लोग न तो खुद झूठ बोलते हैं और न ही उसे बर्दाश्त कर पाते हैं। यदि कोई इन्हें धोखा देता है तो उसे ये माफ तो कर देते हैं पर उसके धोखे को कभी भूल नहीं पाते हैं। इन लोगों के दिल में जो कुछ भी होता है वो ये साफ-साफ बोल देते हैं। इन्हें छल-कपट करना पसंद नहीं होता है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
इन लोगों को प्यार में अक्सर मिलता है धोखा!
अंक शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों का जन्म 2, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 और 31 तारीख को हुआ है, वो दिल के सच्चे होते हैं। ये लोग अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए तमाम प्रयास करते हैं लेकिन अंत में इन्हें धोखा ही मिलता है।
ये भी पढ़ें- Jyotish Shastra: हर काम में लें इन नाम वाली लड़कियों की सलाह, नहीं अटकेगा कोई कार्य!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।