Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोग कभी नहीं मानते अपनी गलती, बात-बात पर करते हैं झगड़ा!

यदि आपने गलती की है तो उसे स्वीकार भी करना चाहिए। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कभी अपनी गलती के लिए माफी नहीं मांगते हैं। बल्कि हर समय अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से झगड़ा करते हैं। चलिए जानते हैं उन्हीं तिथियों के बारे में, जिन पर जन्मे लोगों का स्वभाव अड़ियल होता है।

कभी किसी की बात नहीं समझते ये लोग!
हर एक व्यक्ति के अंदर कोई न कोई खासियत और कमी होती है, जो उसे दूसरों से अलग बनाती है। जहां कुछ लोग बहुत ज्यादा इमोशनल, मुंहफट, डरपोक, दिल के साफ या केयरिंग होते हैं, वहीं उन लोगों की भी कमी नहीं है जिनका स्वभाव बहुत ज्यादा खराब होता है। बात-बात पर वो अड़ जाते हैं और कभी किसी की बात नहीं मानते हैं। हालांकि प्रत्येक व्यक्ति के बारे में उसकी जन्म तिथि से बहुत कुछ पता चलता है। यहां तक कि उसके स्वभाव के बारे में भी पता चल सकता है। आज हम आपको उन जन्म तिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर जन्मे लोग अड़ियल होते हैं और कभी अपनी गलती नहीं मानते। ये आसानी से लोगों की बातों को नहीं मानते हैं बल्कि लड़ाई-झगड़ा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

इन लोगों का होता है अड़ियल स्वभाव!

अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी की 1, 8, 5, 23, 11, 29, 19 या 26 को हुआ है, उनका स्वभाव अड़ियल होता है। ये लोग वो ही करते हैं, जो इन्हें करना होता है। ये कभी किसी की बात नहीं मानते हैं। इसके अलावा ये अपनी गलती को भी नहीं मानते हैं बल्कि हमेशा लड़ाई-झगड़े के लिए तैयार रहते हैं। यदि कोई इन्हें इनकी भले की बात भी कहता है तो उसे ये अनसुना कर देते हैं। इसी वजह से कई बार इन्हें लोगों से तालमेल बैठाने में परेशानी होती है। ये भी पढ़ें- Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लड़कों का होता है Bossy Nature, पत्नी की नहीं सुनते बात!

इन लोगों से नहीं होती चापलूसी!

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10 या 17 तारीख को हुआ है, वो दिल के अच्छे होते हैं। इनके मन में जो होता है, उसे वो सीधे-सीधे बोल देते हैं। इसके अलावा इन लोगों से चापलूसी भी नहीं होती है। यदि इन्हें किसी से कोई प्रॉब्लम होती है तो उसे वो साफ-साफ उनके मुंह पर बोल देते हैं। इसके अलावा ये लोग छल-कपट भी नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें- इन 3 राशियों की लगेगी वॉट, 16 मई तक शनि के नक्षत्र में शुक्र के होने से रहें सावधान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है


Topics:

---विज्ञापन---