Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Numerology: मूलांक 7 वालों की ये 3 कमियां नहीं होने देती उन्हें सफल, हर बार बिगड़ जाता है काम

Mulank 7 Weakness: हर एक व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ कमी होती है, जिनके बारे में उनकी जन्म तिथि से पता चल सकता है। चलिए जानते हैं मूलांक 7 वालों के स्वामी, स्वभाव, कमियों और लकी चार्ट आदि के बारे में।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics
Mulank 7 Weakness: अंक ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी प्राचीन भारतीय विद्या है, जिसके जरिए व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर उनके स्वभाव और भविष्य का विश्लेषण किया जाता है। जन्म तिथि से व्यक्ति की जिंदगी से जुड़े महत्वपूर्ण संकेत मिलते हैं। यहां तक कि उनकी कमियों के बारे में भी पता चलता है। अंक शास्त्र में जन्म तिथि को ही मूलांक कहा जाता है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है। आज हम आपको मूलांक 7 वालों की कमियों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

मूलांक 7 वालों की कमियां

  • छोटी-छोटी बातों पर लगते हैं सोचने- मूलांक 7 वाले लोग छोटी-छोटी बातों पर सोचने लगते हैं। आधे से ज्यादा समय इनका सोचने में ही निकल जाता है, जिसके कारण कई मौके इनके हाथ से निकल जाते हैं।
  • अकेले रहना करते हैं पसंद- मूलांक 7 वालों को अकेला रहना ज्यादा अच्छा लगता है। लोगों के बीच इन्हें घुलने-मिलने में परेशानी होती है। हालांकि अकेले रहने की आदत के कारण इनके दोस्त नहीं बन पाते हैं, जिसके कारण कई बार ये खुद को अकेला महसूस करते हैं।
  • आसानी से कर देते हैं गिव अप- मूलांक 7 वाले लोग ज्यादा मेहनत नहीं करते हैं। ये आसानी से गिव अप कर देते हैं। ये हर काम को शॉर्टकट तरीके से करने की कोशिश करते हैं, जिसके कारण कई बार इनके काम बनते-बनते बिगड़ने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: छप्परफाड़ कमाई करने के लिए तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, चंद्र ने किया अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश

मूलांक 7 का स्वामी ग्रह क्या है?

केतु ग्रह को मूलांक 7 का स्वामी माना जाता है। ज्योतिष में बताया गया है कि केतु एक छाया ग्रह है, जिसके गोचर के कारण व्यक्ति के जीवन में अप्रत्याशित बदलाव आते हैं। जिन लोगों की कुंडली में केतु ग्रह की स्थिति मजबूत नहीं होती है, उन्हें मानसिक संघर्ष का सामना करना पड़ता है। किसी भी काम में वो अपना 100% नहीं दे पाते हैं, जिसके कारण उनके सफल होने की संभावना कम हो जाती है।

मूलांक 7 वालों का लकी चार्ट

  • करियर- वैज्ञानिक, प्रोफेसर, इतिहासकार, ज्योतिष विशेषज्ञ, कला, जासूस और वकील
  • दिन- गुरुवार और शनिवार
  • अंक- 7, 16 और 25
  • रंग- पीला, नीला, गुलाबी, क्रीम और लाइट ग्रीन
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: यात्रा, गृह प्रवेश से लेकर संपत्ति खरीदने का, पंडित सुरेश पांडेय से जानें शुभ मुहूर्त डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---