Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Numerology: इन जन्मतिथि वालों की होती है लव मैरिज! जानें क्या कहता है अंक शास्त्र

Numerology Tips: न्यूरोलॉजी की मदद से आज हम आपको उन जन्मतिथियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी आमतौर पर लव मैरिज होती है। ये लोग अपने लव पार्टनर से ही शादी करते हैं और जीवनभर खुश रहते हैं।

जानें क्या आपकी होगी लव मैरिज?
Numerology Tips: हिंदू धर्म के लोगों के लिए शादी एक पवित्र बंधन है। शादी में केवल दो लोगों का ही मिलन नहीं होता है, बल्कि दो परिवारवालों का संबंध जुड़ता है। शादी दो लोगों को साथ लाती है, जो साथ में जीने-मरने का वादा करते हैं। हालांकि बदलते दौर में ज्यादातर लोग अरेंज मैरिज की जगह लव मैरिज करना पसंद कर रहे हैं। अरेंज मैरिज में जहां परिवारवालों की पसंद और सहमति से विवाह होता है। वहीं लव मैरिज में लड़के-लड़की खुद ही शादी करने का फैसला करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में जिस प्रकार से कुंडली की मदद से ये पता चल सकता है कि लड़के-लड़की की शादी करनी चाहिए या नहीं। ठीक वैसे ही अंक शास्त्र यानी न्यूरोलॉजी की मदद से शादी से जुड़े कई सवालों के जवाब प्राप्त किए जा सकते हैं। आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि किन-किन जन्मतिथि वाले लोगों की लव मैरिज होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

मूलांक 2

अंक शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोगों की आमतौर पर लव मैरिज होती है। 2 नंबर चंद्रमा का होता है, जो मन और भावनाओं का कारक ग्रह है। ये लोग काफी इमोशनल होते हैं, जो अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए हर कोशिश करते हैं। ये भी पढ़ें- Numerology: इन जन्मतिथि वालों को प्यार में अक्सर मिलता है धोखा, सच्ची मोहब्बत की तलाश जिंदगीभर नहीं हो पाती पूरी!

मूलांक 4

जिन लोगों की जन्मतिथि 4, 13, 22 या 31 है, उनकी लव मैरिज होने की संभावना अधिक होती है। 4 नंबर राहु का होता है, जो व्यक्ति को समाज से हटकर कुछ अलग करने की हिम्मत देता है। यदि ये लोग किसी को पसंद करते हैं, तो उनसे शादी करने की पूरी कोशिश करते हैं।

मूलांक 6

6 नंबर का संबंध शुक्र ग्रह से है, जिसे प्रेम का कारक माना जाता है। 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग आकर्षित होते हैं, जो कुछ ही समय में किसी का भी दिल जीत लेते हैं। अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 6 वाले लोगों को जीवन में बड़ी जल्दी सच्चा प्यार मिल जाता है और ये अपने प्यार से ही शादी करते हैं।

मूलांक 9

जिन लोगों की डेट ऑफ बर्थ 9, 18 या 27 है, उनकी भी लव मैरिज होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। मूलांक 9 वालों का संबंध मंगल ग्रह से है, जो काफी मेहनती और साहसी होते हैं। ये लोग यदि किसी से प्यार करते हैं, तो उनसे शादी करने के लिए पूरा प्रयास करते हैं। ये भी पढ़ें- Numerology: भूलकर भी न करें इन तारीखों के जन्मे लोगों से शादी, जीवनभर रहता है तनाव! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---