TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Numerology: बातचीत में जादूगर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, मनवा लेते हैं अपनी हर बात

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार जन्म तिथि से बना मूलांक व्यक्ति की बोलचाल और सोच को दर्शाता है. खासतौर पर एक खास मूलांक की 3 तारीखों में जन्मे लोग बातचीत में माहिर माने जाते हैं और शब्दों से काम निकाल लेते हैं. आइए जानते हैं, यह कौनसा मूलांक है यह और इसकी खासियतें क्या हैं?

Numerology: अंक ज्योतिष को जीवन के व्यवहारिक पहलुओं से जोड़ा जाता रहा है. जन्म तिथि के अंकों से बनने वाला मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और बोलचाल के तरीके पर प्रभाव डालता है. कुछ मूलांक ऐसे माने जाते हैं, जो शब्दों की ताकत को बेहतर ढंग से उपयोग करते हैं. ऐसे लोग अपनी बात रखकर सामने वाले को सहज ही प्रभावित कर लेते हैं. आइए जानते हैं, ये मूलांक कौन-सा हैं, जिसकी 3 तारीखों में जन्मे लोग बातचीत में जादूगर होते हैं और अपनी हर बात मनवा लेते हैं?

तेज दिमाग और चुस्त सोच

जिन लोगों की जन्म तिथि किसी भी महीने में 5, 14 या 23 होती है, उनका मूलांक 5 होता है. इस मूलांक के स्वामी ग्रह बुध हैं. बुध ग्रह बुद्धि, संवाद और समझ को बढ़ावा देते हैं. इसी कारण मूलांक 5 से जुड़े लोग तेज दिमाग और चुस्त सोच के लिए पहचाने जाते हैं.

---विज्ञापन---

बातचीत से बनाते हैं रास्ता

मूलांक 5 वाले लोग संवाद को एक प्रभावी साधन की तरह उपयोग करते हैं. ये लोग भारी शब्दों के बजाय सरल और स्पष्ट भाषा चुनते हैं. सामने वाले की जरूरत को समझकर वही बात रखते हैं, जो काम की होती है. इसी वजह से लोग इनसे जल्दी जुड़ जाते हैं. कई बार बिना दबाव बनाए, केवल तर्क और मधुर बोल से ये लोग अपना उद्देश्य पूरा कर लेते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shani Mahadasha Ke Upay: यदि लक्षण दिखता है ऐसा, तो आप पर है शनि महादशा; जानें शनिदेव को खुश करने के 15 उपाय

सामाजिक और मिलनसार स्वभाव

इन लोगों का स्वभाव खुला और सामाजिक माना जाता है. नए लोगों से बात करना इन्हें सहज लगता है. ये भीड़ से अलग दिखने की कोशिश कम करते हैं. सामान्य व्यवहार और हाजिर जवाबी इनकी पहचान बन जाती है. इसी गुण के कारण ये लोग दोस्ती, कामकाज और रिश्तों में आगे बढ़ते हैं.

करियर में मिलता है लाभ

मूलांक 5 से जुड़े लोग सेल्स, मीडिया, मार्केटिंग, लेखन, शिक्षा और प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अच्छा करते हैं. जहां समझाने और बोलने की जरूरत होती है, वहां ये लोग जल्दी अपनी जगह बना लेते हैं. विचारों को स्पष्ट रखने की आदत इन्हें भीड़ से अलग पहचान देती है.

एक कमजोरी भी रहती है साथ

हर गुण के साथ कुछ कमी भी जुड़ी मानी जाती है. मूलांक 5 वाले लोग कई बार जल्दी ऊब जाते हैं. मन बदलने की आदत के कारण अधूरा काम छूट सकता है. सामने वाले की बात पूरी सुने बिना निर्णय लेना नुकसान दे सकता है. यही आदत रिश्तों और अवसरों पर असर डालती है.

संतुलन से बढ़ती है सफलता

यदि मूलांक 5 वाले लोग धैर्य और स्थिरता पर ध्यान दें, तो संवाद की शक्ति और मजबूत बन सकती है. सुनने की आदत और विचारों पर नियंत्रण इनके स्वभाव को और निखार सकता है. तब बोलचाल केवल काम निकलवाने का साधन नहीं रह जाती, बल्कि विश्वास बनाने का माध्यम बन जाती है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Vastu Tips: किचन में इस बर्तन का खाली होना है दुर्भाग्य का सूचक, करें ये आसान उपाय, बनी रहेगी बरकत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---