Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Nostradamus 2026 Predictions: 2026 के लिए नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां, नए साल में होंगे भयानक हादसे, मानवता पर मंडराया ये खतरा

Nostradamus 2026 Predictions: जैसे-जैसे 2026 नजदीक आ रहा है, लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि नया साल मानवता के लिए क्या लेकर आएगा? ऐसे में लोग नास्त्रेदमस की रहस्यमयी भविष्यवाणियों में से 2026 के लिए अनेक कयास लगा रहे है, जिसमें से कई बेहद भयानक हैं। जानिए नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणियां क्या हैं?

Nostradamus 2026 Predictions: जैसे-जैसे साल 2026 करीब आ रहा है, लोग यह जानने में उत्सुक हैं कि नया साल हमारे लिए क्या लेकर आएगा। विश्व प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा चर्चा में रहती हैं. नास्त्रेदमस ने 1555 में अपनी किताब Les Propheties में कई कविताएं यानी पोएम लिखीं, जिन्हें लोग आज भी अलग-अलग घटनाओं से जोड़कर देखते हैं. लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि नास्त्रेदमस ने सीधे साल 2026 का नाम नहीं लिया. फिर भी, कुछ लोग उनके पोएम के अंशों को साल 2026 से जोड़कर देखने लगे हैं. आइए जानते हैं, नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणियां क्या हैं, जिनके बारे में लोग थोड़े चिंतित हैं?

होगा मधुमक्खियों का भयानक हमला

नास्त्रेदमस की एक कविता में 'मधुमक्खियों का बड़ा झुंड आएगा जिससे रात काली हो जाएगी' लिखा है. यह सुनकर डरावना लगता है, लेकिन जानकार बताते हैं कि इसका मतलब सच में मधुमक्खियों के हमले से नहीं है.

---विज्ञापन---

मधुमक्खियों को कई संस्कृतियों में सत्ता और शक्ति का प्रतीक माना गया है. मिस्र और नेपोलियन के समय में भी मधुमक्खियों का चिन्ह महत्वपूर्ण था. इसलिए कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह भविष्यवाणी राजनीतिक बदलाव या किसी बड़े नेता की जीत का संकेत हो सकती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य देते हैं इन 5 महिलाओं से सतर्क रहने की सलाह, जानें क्या है वजह

'टिचिनो' में खतरे की चेतावनी

नास्त्रेदमस ने स्विट्ज़रलैंड के दक्षिणी क्षेत्र टिचिनो (Ticino) के बारे में भी चेतावनी दी थी. उनकी कविता में कहा गया है कि यह शहर खून से भर जाएगा. टिचिनो प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां झीलें, जंगल और ग्लेशियर हैं। यह शहर क्यों भविष्यवाणी में आया, इसे कोई निश्चित रूप से नहीं कह सकता है. लेकिन यह चेतावनी इस ओर इशारा करती है कि प्राकृतिक आपदाएं या राजनीतिक तनाव कहीं भी गहरा असर डाल सकते हैं.

7 महीने तक चलेगा भीषण युद्ध?

2026 के लिए एक और भविष्यवाणी में नास्त्रेदमस ने आने वाले साल में एक बड़े युद्ध का संकेत दिया है. कहा जा रहा है कि यह युद्ध विश्व की प्रमुख ताकतों के बीच हो सकता है और सात महीने तक चल सकता है. कुछ विशेषज्ञ इसे बढ़ते वैश्विक तनाव से जोड़ते हैं. कुछ लोग मानवता पर खतरे के रूप में इसे तीसरे विश्व युद्ध की झलक भी मानते हैं. हालांकि, वास्तविकता यह है कि भविष्यवाणियां हमेशा प्रतीकात्मक होती हैं। यह जरूरी नहीं कि हर शब्द सच में पूरी तरह से पूरा हो.

आशा की किरण भी है

हालांकि नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणियां डरावनी लग सकती हैं, नास्त्रेदमस ने उम्मीद की बात भी कही है. उनका कुछ लिखा मानना है कि मुश्किल समय के बाद मानवता के लिए नई शुरुआत हो सकती है. हर संकट के बाद इंसान नई राह खोजता है। इसलिए इन भविष्यवाणियों को डर के बजाय चेतावनी और सीख के रूप में लेना बेहतर है.

ये भी पढ़ें: Lucky Gemstone: ये हैं कुंभ राशि के लिए तरक्की, धन और जीवन में स्थिरता लाने वाले 3 बेस्ट और लकी रत्न

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---