Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

टेंशन लेना छोड़ दें ये 5 राशियां, 20 मई से शुक्र-चंद्रमा की युति देगी बंपर लाभ

Shukra-Chandra Yuti: 20 जून को मेष राशि में चंद्रमा का प्रवेश होगा, जिससे वे यहां पहले से मौजूद शुक्र के साथ युति बना लेंगे। इस युति से कुछ राशि वालों की किस्मत का सितारा चमक जाएगा। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनको इससे लाभ होगा?

शुक्र और चंद्र युति
Shukra-Chandra Yuti: 20 जून 2025 की रात 9:44 पर चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेंगे और वहां पहले से मौजूद शुक्र के साथ मिलकर एक खास युति बनाएंगे। ज्योतिष में चंद्रमा को इमोशन्स, माइंड और मेंटल पीस का सिंबल माना जाता है, जबकि शुक्र लव, ब्यूटी, लग्जरी, मनी और रिलेशनशिप हैप्पीनेस के कारक हैं। मेष राशि के स्वामी मंगल हैं। ऐसे में यह युति कुछ राशियों के लिए जबरदस्त पॉजिटिव रिजल्ट्स ला सकती है। दरअसल चंद्रमा और शुक्र, दोनों ही सॉफ्ट और पॉजिटिव प्लैनेट्स हैं और उनका मिक्सचर ज्यादातर अच्छे वाइब्स देता है। मेष राशि में यह कॉन्बो इमोशनल एनर्जी, रोमांटिक वाइब्स और मटेरियल प्लेजर की तरफ अट्रैक्शन बढ़ाएगा। इसके साथ ही कुछ राशियों की टेंशन भी खत्म हो जाएगी। चंद्रमा और शुक्र मेष में रहकर कॉन्फिडेंस, चार्म और डिसीजन मेकिंग पावर देगा। आइए जानते हैं कि यह युति किन राशि वालों के लिए शानदार समय लेकर आएगी।

मेष राशि

मेष राशि में यह युति आपके लुक, कॉन्फिडेंस और इमेज पर प्रभाव डालेगी। मेष राशि वालों के लिए यह टाइम टोटल गेम-चेंजर होगा। इससे आपका चार्म और सेल्फ-कॉन्फिडेंस पीक पर होगा, जिससे सोशल और लव लाइफ में न्यू ऑपर्च्युनिटीज मिलेंगी। जॉब या बिजनेस में आपकी इनिशिएटिव और लीडरशिप स्किल्स को खूब तारीफ मिलेगी। चंद्रमा आपके माइंड को स्टेबल रखेगा और शुक्र आपकी पर्सनैलिटी में ग्लो ऐड करेगा। यह टाइम न्यू प्रोजेक्ट्स स्टार्ट करने या रिलेशनशिप्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए परफेक्ट है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह युति गेन्स और फ्रेंडशिप वाले हाउस में बनेगी। आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी रहेगी। फ्रेंड्स और को-वर्कर्स का सपोर्ट मिलेगा। जॉब या बिजनेस में अनएक्सपेक्टेड प्रॉफिट्स के योग हैं। सोशल इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने के ढेर सारी ऑपर्च्युनिटीज मिलेंगी। चंद्रमा आपके माइंड को खुश रखेगा। वहीं, शुक्र आपकी लाइफ में सोशल और फाइनैंशियल ऑपर्च्युनिटीज को बढ़ावा देगा। इस दौरान आपकी एनर्जी आपको एक्टिव और फोकस्ड रखेगी।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह युति लक और हायर लर्निंग वाले हाउस में होगा। इस दौरान आपका भाग्य फुल सपोर्ट करेगा और जॉब या बिजनेस में ग्रोथ के चांसेज बनेंगे। लॉन्ग डिस्टेंस ट्रिप्स या इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में आपको सक्सेस मिल सकती है। लव और मैरिड लाइफ में भी हैप्पी मोमेंट्स रहेंगे। शुक्र आपके सोशल और रोमांटिक लाइफ को अच्छा करेगा और चंद्रमा मेंटल पीस देगा। यह टाइम स्प्रिचुअल या एजुकेशनल एक्टिविटीज के लिए भी अच्छा है। इस दौरान ओवरकॉन्फिडेंस से बचें।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह युति पार्टनरशिप और मैरिज वाले हाउस में बनेगी। मैरिड लाइफ में हैप्पीनेस और बैलेंस बढ़ेगा। बिजनेस में न्यू पार्टनर्स से फायदा हो सकता है। आपके सोशल स्टेटस में भी बूस्ट आएगा और लोग आपके चार्म की तारीफ करेंगे। शुक्र तुला राशि के स्वामी हैं, इस कारण यह सुपर स्ट्रॉन्ग होगी, जिससे आपको रिलेशनशिप्स और बिजनेस डील्स में सक्सेस मिलेगी। पार्टनरशिप्स में ट्रांसपेरेंसी रखें और छोटी-मोटी मिसअंडरस्टैंडिंग्स को तुरंत सॉल्व करें।

धनु राशि

धनु राशि के लिए यह युति क्रिएटिविटी और लव वाले हाउस में बनेगी। इससे आपकी लव लाइफ में स्वीटनेस बढ़ेगी और सिंगल्स के लिए मैरिज प्रपोजल्स आ सकते हैं। क्रिएटिव फील्ड्स जैसे आर्ट, राइटिंग या म्यूजिक में सक्सेस मिलेगी। फाइनेंशियल गेन के भी अच्छे चांसेज हैं। चंद्रमा और शुक्र आपके इमोशन्स को डीप करेंगे और रिलेशनशिप्स में स्टेबिलिटी लाएंगे। मेष की एनर्जी आपको कॉन्फिडेंट और गोल-ड्रिवन बनाएगी। इमोशन्स में बहकर बड़ा खर्चा करने से बचें। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। ये भी पढ़ें- Panchak 2025: 5 दिनों तक बंद हो गए ये काम, जानें क्या होता है पंचक?


Topics:

---विज्ञापन---