TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratri

---विज्ञापन---

अमीर लोगों की हथेली में होती हैं ऐसी रेखाएं, अगर आपके हाथ में है तो बहुत जल्द बनेंगे धनवान!

Money Line in Hand: हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha) में हथेली की रेखाओं और खास चिह्नों का अध्ययन कर भविष्यकथन किया जाता है. हथेली की रेखाएं किसी भी इंसान के बारे में वर्तमान और भविष्य की घटनाओं के बारे में संकेत देती हैं. हथेली की कुछ रेखाएं (Palm Lines) जीवन में धन की स्थिति को बताती […]

Diamond, Diamond Gemstone, Benefits of Diamond, हीरा, हीरा के फायदे
Money Line in Hand: हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha) में हथेली की रेखाओं और खास चिह्नों का अध्ययन कर भविष्यकथन किया जाता है. हथेली की रेखाएं किसी भी इंसान के बारे में वर्तमान और भविष्य की घटनाओं के बारे में संकेत देती हैं. हथेली की कुछ रेखाएं (Palm Lines) जीवन में धन की स्थिति को बताती हैं. इन रेखाओं का अध्ययन कर यह आसानी से जाना जा सकता है कि कोई व्यक्ति अपने जीवन काल में कब अमीर बनेगा या उसके पास धन की स्थिति क्या रहने वाली है. आइए जानते हैं कि हथेली में ऐसी कौन-कौन सी रेखाएं हैं जो यह बताती हैं कि कोई व्यक्ति कब अमीर बनेगा. आइए जानते हैं हथेली की उन खास रेखाओं के बारे में.

हथेली से जानें कब बनेंगे अमीर

अमीर बनने के योग में सूर्य (Surya) और शुक्र (Shukra) का अहम स्थान होता है. हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य पर्वत से साथ-साथ शुक्र पर्वत भी पुष्ट और उभरा हुआ है तो ऐसे व्यक्ति अपने जीवन काल में एक ना एक बार जरूर अमीर बनते हैं. इस रेखा से इस ये भी पता लगया जा सकता है कि कोई भी इंसान अपने जीवन में कितना खुशहाल रहेगा. ये भी पढ़े: इन 5 राशियों के लोग भूलकर भी ना पहने ये 1 रत्न, वरना शुक्र होगा कमजोर और जिंदगी हो जाएगी बर्बाद!
हथेली में M का निशान होता है खास
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली में जीवन रेखा, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर यदि M का निशान बने तो ऐसा व्यक्ति 35-55 साल की उम्र में बहुत धनवान बनते हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग समाज में अपनी एक अलग छाप छोड़ते हैं. ऐसे लोग धन के साथ-साथ प्रतिष्ठा भी अर्जित करते हैं.

हथेली में कहां होती है धन की रेखा?

हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के मुताबिक, हथेली में सबसे छोटी उंगली और अनामिका उंगली के नीचे उभरी सीधी रेखा को मनी लाइन कहा जाता है. इस रेखा को धन की रेखा के रूप में भी जाना जाता है. अगर किसी जातक की हथेली में ऐसी रेखाएं हैं तो यह इस बात का संकेत है कि वह बहुत जल्द अमीर बनने वाला है. डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.