TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

इन 5 राशि वालों का जल्द होगा प्रमोशन और पढ़ने जाएंगे विदेश, शनि के नक्षत्र में बुध ने किया प्रवेश!

ग्रहों के राजकुमार बुध ने 11 अप्रैल की शाम 6 बजकर 35 मिनट पर उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। शनि का नक्षत्र होने के कारण इस गोचर से कुछ राशि वालों के करियर में जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स की एजुकेशन लाइफ भी शानदार हो जाएगी।

बुध ग्रह को ज्योतिष में ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। जब भी बुध अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो इसका असर कई राशि वालों पर पड़ता है। 11 अप्रैल 2025 की शाम 6 बजकर 35 मिनट पर बुध ग्रह ने शनि के नक्षत्र उत्तरभाद्रपद में प्रवेश कर लिया है। बुध ग्रह को दिमाग, समझदारी, बोलने की कला, एनालिसिस और एजुकेशन का कारक माना जाता है। वहीं, शनि डिसिप्लिन, गहराई और लॉन्ग टर्म थिंकिंग के कारक हैं। ऐसे में मीन राशि में रहते हुए बुध शनि के नक्षत्र में प्रवेश करेंगे तो 5 राशि वालों के जीवन पर इसका असर पड़ेगा। इस दौरान कुछ राशि वालों को अपने करियर और एजुकेशनल लाइफ में काफी चेंज देखने को मिलेगा। काफी हद तक उन्हें लाभ होता दिखाई देगा। जब बुध इस नक्षत्र में एंट्री करता है, तो वो इंसान की सोच को और ज्यादा डेप्थ देने लगता है। ऐसे में स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए ये समय माइंडशिफ्ट और ग्रोथ का बन सकता है। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए यह गोचर शानदार रहने वाला है।

वृषभ राशि

इस गोचर से वृषभ राशि वालों की थिंकिंग पावर, प्लानिंग स्किल और लॉजिक पहले से बेहतर होगा। जो लोग फाइनेंस, डेटा, एनालिसिस, रिसर्च या बिजनेस से जुड़े हैं उनके लिए यह टाइम नई स्ट्रैटेजी बनाने और पुराने सिस्टम को अपग्रेड करने का रहेगा। स्टूडेंट्स को भी किसी पुराने टॉपिक को गहराई से समझने का मौका मिलेगा। विदेश में जाकर पढ़ाई करने या वर्क करने की अपॉर्च्युनिटी भी बन सकती है।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए ये समय इंटरनल ग्रोथ और नॉलेज में डेप्थ लाने वाला रहेगा। जो स्टूडेंट्स किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें मेंटल क्लैरिटी और फोकस मिलेगा। वहीं जॉब में लगे लोग किसी नए रोल या डिपार्टमेंट में जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही, ये गोचर आपकी प्रेजेंटेशन पावर और बोलने की स्किल को भी इंप्रूव करेगा।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए बुध का ये मूवमेंट काफी स्ट्रॉन्ग रहने वाला है। बुध आपकी राशि का स्वामी हैं। इस समय आप किसी क्रिएटिव प्रोजेक्ट, मीडिया, डिजाइन या कंटेंट से जुड़ा काम स्टार्ट कर सकते हैं। जो लोग लॉ, काउंसलिंग या कस्टमर डीलिंग जैसी फील्ड में हैं, उन्हें अपनी बातचीत से बहुत कुछ हासिल करने का मौका मिलेगा। स्टूडेंट्स को अपनी मेहनत का सीधा रिजल्ट मिल सकता है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए यह गोचर इनसाइट और इमेजिनेशन बढ़ाने वाला रहेगा। जो लोग आर्ट, साइकोलॉजी, फिलॉसफी या डीप रिसर्च से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय माइंड एक्सपेंशन का रहेगा। स्टूडेंट्स को अपने टीचर्स और मेंटर्स से पॉजिटिव गाइडेंस मिलेगा। करियर में कुछ नया करने की सोच रखने वालों को यूनिक आइडिया मिल सकता है।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए ये गोचर फोकस, डिसिप्लिन और लॉन्ग टर्म विजन को स्ट्रॉन्ग करेगा। इस समय आप करियर में कोई बड़ा प्लान बना सकते हैं और उस पर काम करने का सही वक्त भी है। जो लोग पढ़ाई के साथ-साथ जॉब कर रहे हैं, उन्हें बैलेंस बनाने में आसानी होगी। करियर से जुड़े किसी पुराने पेंडिंग काम को भी अब क्लियर किया जा सकता है। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। यह भी पढ़ें- 28 अप्रैल से ये 5 राशियां हो जाएंगी मालामाल, दो दशक बाद अपने नक्षत्र में न्यायाधीश करेंगे प्रवेश!


Topics:

---विज्ञापन---