---विज्ञापन---

Astro News: 3 राशियों पर ग्रह मेहरबान, वृषभ राशि में बनेगा कुंडली का दुर्लभ ‘चतुर्ग्रही योग’

Chatrugrahi Yog: गुरु, शुक्र, बुध और सूर्य की युति से वृषभ राशि में दुर्लभ 'चतुर्ग्रही योग' बनने जा रहा है। इसका 3 राशियों पर दूरगामी और व्यापक असर होने की संभावना है। आइए जानते हैं, ये लकी 3 राशियां कौन-सी हैं और इन पर क्या असर होगा

Edited By : News24 हिंदी | Updated: May 5, 2024 14:43
Share :
Chatrugrahi-Yog
शुक्र की राशि वृषभ में 4 ग्रहों का संगम

Astro News: चतुर्ग्रही योग ज्योतिष शास्त्र का एक दुर्लभ योग है। यह जब भी बनता है, तो इसका प्रभाव केवल व्यक्ति पर नहीं बल्कि समाज, राजनीति, अर्थव्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों पर पड़ता है। अभी गुरु ग्रह बृहस्पति वृषभ राशि में हैं। 19 मई को शुक्र भी यहां गोचर को गुरु-शुक्र युति बनाएंगे। वहीं 31 मई को बुध वृषभ में प्रवेश कर ‘त्रिग्रही योग’ बनाएंगे। अभी सूर्य मेष राशि में है। इसके बाद राशि परिवर्तन कर सूर्य भी वृषभ राशि में विराजेंगे और वहां वे 30 दिनों तक रहेंगे और दुर्लभ ‘चतुर्ग्रही योग’ बनाएंगे।

चतुर्ग्रही योग का राशियों पर असर

वृषभ राशि में बना यह ‘चतुर्ग्रही योग’ देश-दुनिया पर व्यापक असरकारी होगा। राजनीति पर न्याय व्यवस्था हावी होगी। देश के शीर्ष नेतृत्व को मंत्री और अधिकारी भ्रमित करने में कामयाब हो सकते हैं। महंगाई बढ़ सकती है। बता दें, यह चतुर्ग्रही योग 100 साल बाद बनने जा रहा है, जिसका 3 राशियों पर बहुत जबर्दस्त असर होने के योग हैं:

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

चतुर्ग्रही योग के प्रभाव से वृषभ के राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं। जिस काम में हाथ डालेंगे, वही काम सफल होगा। रात-दिन धन बढ़ता ही जाएगा। विदेश से व्यापार करने वाले कारोबारी अच्छे मुनाफे में रहेंगे। वकालत पेशा से जुड़े लोग वारे-न्यारे हो सकते हैं। कॉस्मेटिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग सबसे अधिक लाभान्वित होंगे। स्टूडेंट्स जातक अच्छे कॉलेज में दाखिला लेंगे, पढ़ने के लिए विदेश भी जा सकते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों पर वृषभ राशि में चार ग्रहों की युति से बना चतुर्ग्रही योग बेहद अनुकूल साबित हो सकता है। व्यापार में इजाफा होगा, स्टाफ सहयोग करेंगे, मुनाफा बढ़ेगा। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा। शेयर बाजार में उछाल आने के योग हैं, निवेशकों को अच्छा रिटर्न देकर जाएगा। सरकारी नौकरीवाले जातक से बॉस खुश रहेंगे, आमदनी वाले पद पर प्रमोशन होने के योग हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Astro-Vastu Tips: घर खरीदने या किराए पर लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना रहेंगे हमेशा परेशान

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातक के लिए वृषभ राशि में बना चतुर्ग्रही योग बहुत महत्वपूर्ण और निर्णायक सिद्ध होने के योग बना रहा है, क्योंकि सभी चारों ग्रह—गुरु, शुक्र, बुध और सूर्य—वृश्चिक राशि पर दृष्टि डाल रही हैं और चारों के चारों ग्रह शुभ ग्रह हैं। जातक को व्यापार, नौकरी, पेशेवर काम, शिक्षा आदि सभी क्षेत्र में चतुर्दिक लाभ होगा। धन की आमद के साथ-साथ मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: इस तारीख से शुक्र का मिथुन में गोचर, 3 राशियों पर होगा ये असर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने या सुझाव को अमल में लाने पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 05, 2024 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें