TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

इन 3 राशियों को मिलेगा अकूत धन-संपत्ति, 12 मई को राजकुमार बुध के घर में प्रवेश करेंगे सेनापति!

12 मई 2025 को ग्रहों के सेनापति मंगल कर्क राशि में रहते हुए बुध के नक्षत्र अश्लेषा में प्रवेश करेंगे। इससे कुछ राशि वालों को भाग्योदय हो जाएगा। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनको इससे लाभ होगा।

12 मई 2025 को सुबह 8:55 पर ग्रहों के सेनापति मंगल कर्क राशि में रहते हुए अश्लेषा नक्षत्र में दाखिल होंगे। ये कॉस्मिक मूव कुछ राशियों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। वैदिक ज्योतिष में मंगल को एनर्जी, साहस, और एक्शन का प्रतीक माना जाता है। कर्क राशि में मंगल नीच के होने के कारण थोड़ा इमोशनल और सॉफ्ट हो जाते हैं, लेकिन अश्लेषा नक्षत्र का इंटेंस और स्मार्ट वाइब मंगल एक यूनिक ट्विस्ट देता है। मंगल का अश्लेषा में होना इमोशनल ड्राइव, स्ट्रैटेजिक थिंकिंग और हिडन स्ट्रेंथ का मिक्सचर बनाता है। इस कारण ये गोचर कुछ राशियों के लिए करियर में बूस्ट, रिश्तों में डेप्थ, और लाइफ में न्यू एनर्जी लाएगा। आइए जानते हैं कि इस गोचर से किन राशि वालों को लाभ होगा।

मेष राशि

मेष राशि के स्वामी स्वयं मंगल हैं। ये गोचर आपके चतुर्थ भाव (होम, फैमिली, इमोशन्स) को प्रभावित करेगा। मंगल की ड्राइव और अश्लेषा का डीप वाइब आपको फैमिली मैटर्स में लीड लेने की ताकत देगी। घर रिनोवेट करने, प्रॉपर्टी डील करने या फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का प्लान है तो ये गोचर आपके लिए परफेक्ट टाइम लेकर आएगा। अश्लेषा नक्षत्र का स्ट्रैटेजिक टच आपको प्रॉपर्टी या फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट में स्मार्ट डिसीजन्स लेने में हेल्प करेगा। मंगल का कर्क में होना आपकी इमोशनली स्ट्रॉन्ग बनाएगा, जिससे आप चैलेंजेस को पॉजिटिवली फेस कर सकेंगे। फैमिली के साथ रिश्ते डीप होंगे। प्रॉपर्टी या होम-रिलेटेड प्लान्स सक्सेसफुल होंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि में रहते हुए मंगल अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसका असर आपके पहले भाव (सेल्फ, पर्सनैलिटी) पर पड़ेगा। इससे आपको पर्सनल ग्रोथ के लिए बोल्ड स्टेप्स लेने का पुश मिलेगा। न्यू जॉब अप्लाई करना, पर्सनल प्रोजेक्ट स्टार्ट करना या अपनी इमेज को रीइन्वेंट करना चाहते हैं तो ये गोचर आपको कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन देगा। अश्लेषा नक्षत्र के कारण आपके डिसीजन्स शार्प होंगे, जिससे आपको सोशल और प्रोफेशनल सर्कल्स में नोटिस किया जाएगा। मंगल का इमोशनल टच रिश्तों में डीप कनेक्शन बनाएगा। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में न्यू बिगिनिंग्स होने के चांस हैं। कॉन्फिडेंस और चार्म लेवलअप होगा। रिश्तों में इमोशनल डेप्थ आएगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक वालों की भी राशि के स्वामी मंगल हैं। कर्क में रहकर अश्लेषा नक्षत्र में मंगल का ये गोचर आपके नवम भाव (लक, हायर लर्निंग, ट्रैवल) को एक्टिवेट करेगा। मंगल की इमोशनल एनर्जी और अश्लेषा का स्मार्ट वाइब आपके करियर में बोल्ड मूव्स लेने का कॉन्फिडेंस देगा। जॉब चेंज, प्रमोशन या न्यू प्रोजेक्ट की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये गोल्डन टाइम है। आपकी स्ट्रैटेजिक स्किल्स शार्प होंगी, जिससे ऑफिस की पॉलिटिक्स या कॉम्पिटिशन को आप स्मार्टली हैंडल कर सकेंगे। मंगल का कर्क में होना आपकी फैमिली और सोशल लाइफ को भी बूस्ट देगा, खासकर अगर ट्रैवल या एजुकेशन से जुड़ा कोई प्लान है। करियर में न्यू ऑपर्चुनिटीज या प्रमोशन मिलेगा। फॉरेन ट्रिप्स या स्टडी में लक आपके फेवर में होगा । फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बॉन्डिंग डीप होगी। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। ये भी पढ़ें- Shukra Gochar 2025: इन 3 राशियों का गोल्डन टाइम स्टार्ट, शनि के नक्षत्र में गोचर कर गए शुक्र!


Topics: