Magh Purnima 2026 Rashifal: माघ पूर्णिमा तिथि 01 फरवरी 2026 को है. इसे माघी पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. माघी पूर्णिमा पर कई शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है जिससे राशियों के जीवन पर असर पड़ेगा. शुभ योग के बनने से माघ पूर्णिमा का महत्व और अधिक बढ़ जाएगा. बता दें कि, माघ पूर्णिमा के दिन प्रीति योग, आयुष्मान् योग, पुष्य नक्षत्र योग, रवि पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इन शुभ योग के परिणाम से चार राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा. इन राशियों के जीवन से कष्ट दूर होंगे और सुख-समृद्धि का आगमन होगा.
मेष राशि
मेष राशि वालों को सफलता की प्राप्ति होगी. आपको मेहनत का फल मिलेगा और शुभ कार्य में सफलता मिलेगी. आप इन मौकों का फायदा उठाएं. व्यापार करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा.
---विज्ञापन---
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. आपके काम सफल होंगे और नौकरी व्यापार में लाभ मिलेगा. लाइफ में चल रही समस्याओं का समाधान होगा. अपनी वाणी पर संयम रखें. आप किसी योजना पर काम कर रहे हैं तो इसमें सफलता मिलेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - Vastu Tips: गेट पर लगी नेमप्लेट से प्रभावित होती है परिवार की तरक्की, जानें सही दिशा, डिजाइन और रंग
वृश्चिक राशि
आप कड़ी मेहनत करेंगे और आपको इसका पूरा फल मिलेगा. आपको इससे धनलाभ होगा. व्यापार करने वाले लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. किसी बड़ी डील के होने से आपको अचानक से धनलाभ हो सकता है. आपके लिए समय शुभ रहेगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों को नए अवसर मिलेंगे इससे आपको लाभ होगा. योजनाएं सफल होंगी और निवेश से लाभ मिलेगा. हालांकि, निवेश करने से पहले अच्छे से सोच समझ लें. आपको कार्यक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.