Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

3 राशि वाले भूलकर भी न खरीदें लाल रंग के वाहन, आपकी राशि के लिए ये रहा लकी कलर और चार्म

Lucky Vehicle Color and Charm: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 3 राशि के जातकों को भूलकर भी लाल रंग की गाड़ियां नहीं खरीदनी चाहि। ऐसे में आइए जानते हैं कि मेष से लेकर मीन तक के लिए लकी कलर और चार्म।

Lucky Vehicle Color
Lucky Vehicle Color According to Zodiac Sign: ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, वाहन सुख विशेष तौर पर शुक्र और शनि की कृपा पर निर्भर है। कोई भी जातक अपनी जिंदगी में वाहन सुख तभी प्राप्त करता है, जब उसके उपर शनि और शुक्र की कृपा दृष्टि रहती है। कहा जाता है कि कुंडली में शुक्र के बेहतर रहने पर वाहन सुख जरूर प्राप्त होता है, फिर चाहे वाहन अपना हो या दूसरे का। वहीं वाहन सुख में राहु और मंगल बाधक होते हैं। जिसकी वजह से कई जातक वाहन सुख को लेकर चिंतित रहते हैं। आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं किन राशियों के लिए किस रंग का वाहन शुभ होता है। मेष राशि ज्योतिषीय गणना के मुताबिक मेष राशि का स्वामी मंगल है। इसके अलावा इस राशि में सूर्य जैसी प्रबलता भी पाई जाती है। सूर्य-मंगल दोनों ही ग्रहों का संबंध अग्नि तत्व से होता है। यही वजह है कि इस राशि से संबंधित जातकों की प्रकृति उग्र होती है। मेष राशि वालों की खासियत ये होती है कि ये नेतृत्व क्षमता में दूसरों से कहीं आगे रहते हैं। मेष राशि के जातक अगर लकी चार्म के तौर पर अपने वाहन में हनुमान जी का चित्र या प्रतिमा लगाएं तो शुभ रहेगा। वृष राशि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृष राशि के जातकों को सफेद रंग के वाहन खरीदना शुभ रहता है। जबकि इस राशि के जातक को लाल रंग के वाहन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। वाहन में शिव की मूर्ति स्थापित करेंगे तो शुभ रहेगा। मिथुन राशि मिथुन राशि के जातक अगर अपने लिए क्रीम और हरे रंग का वाहन खरीदते हैं, तो यह उनके लिए बेहद शुभ साबित होता है। ऐसे में जहां तक हो सके अपने वाहन में भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित जरूर करें। कर्क राशि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के लोग अगर अपना वाहन सफेद और लाल शेड्स के खरीदते हैं तो यह उनके लिए अनुकूल साबित होता है। वहीं अगर इस राशि के जातक अपनी गाड़ी में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं तो जीवन में शुभता बनी रहती है। सिंह राशि इनके लिए ग्रे और स्लेटी शेड्स के वाहन उत्तम रहते हैं। जहां तक हो सके वाहन में गायत्री मंत्र लिखकर लगाएं, शुभ रहेगा।   कन्या राशि इनके लिए सफेद और नीले शेड्स के वाहन अनुकूल होते हैं। लाल शेड्स के वाहन से बचाव करें। वाहन में भगवान कृष्ण की स्थापना करें। तुला राशि इनके लिए काले और नीले शेड्स के वाहन उत्तम होते हैं। वाहन के आगे एक छोटा सा स्वस्तिक जरूर लगाएं।   वृश्चिक राशि इनके लिए सफेद रंग के वाहन उत्तम होंगे। हरे और काले शेड्स के वाहन न खरीदें। वाहन में शिव जी का चित्र या प्रतिमा जरूर लगाएं।   धनु राशि लाल और सिल्वर शेड्स के वाहन इनके लिए लाभदायक होते हैं। काले और नीले शेड्स के वाहन से बचाव करें। वाहन में हनुमान चालीसा जरूर रखें।   मकर राशि इनके लिए सफ़ेद, ग्रे और स्लेटी शेड्स के वाहन उत्तम होते हैं। लाल तथा नीले शेड्स के वाहन से बचें। वाहन में श्रीकृष्ण का विग्रह जरूर रखें।   कुंभ राशि   इनको नीले, सफेद और ग्रे शेड्स के वाहन सूट करते हैं। वाहन में शिव जी की स्थापना जरूर करें।   मीन राशि मीन राशि के जातक जहां तक हो सके सुनहरे, पीले या सफेद शेड का वाहन खरीदें। साथ ही वाहन में हनुमान जी का चित्र जरूर रखें।


Topics:

---विज्ञापन---