TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Lucky Itchy Palm: दाएं या बाएं किस हाथ में खुजली होने से आता है पैसा?

Lucky Itchy Palm: अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर दाएं या बाएं किन हाथ में खुजली होने पर धन लाभ होता है।

Lucky Itchy Palm
Lucky Itchy Palm: हथेली में होने वाली खुजली को लेकर शकुन शास्त्र में जानकारी प्रदान की गई है। जिसमें यह बताया गया है कि हथेली पर होने वाली खुजली किस हाथ में शुभ होती है और किसमें अशुभ। ऐसे में कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर किस हाथ में खुजनी होना धन आगमन का संकेत देता है। आइए इस बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

बाएं हाथ पर खुजली का क्या है मतलब?

शकुन शास्त्र के अनुसार अगर किसी इंसान के बाएं हाथ पर खुजली हो रही है तो यह इस बात का संकेत हैं कि संबंधि जातक के पास पैसा आने वाला है। इसके साथ ही यह जातक के भाग्यशाली होने की ओर इशारा करता है। समुद्र शास्त्र के मुताबिक, बाएं हाथ में खुजली होने से धन की हानि होती है। इसलिए जब भी आपके बाएं हाथ पर खुजली हो तो आपको अपना काम बहुत संभलकर करना चाहिए। यह भी पढ़ें: 15 नवंबर तक मंगल देव कराएंगे 5 राशि वालों को खूब धन लाभ, जॉब-बिजनेस से आएगा ढेर सारा पैसा! दाएं हाथ पर खुजली होने का क्या है मतलब?   शकुन शास्त्र के मुताबिक, जब शरीर के दाएं हिस्से या दाएं हाथ पर लगातार खुजली हो तो इंसान की आय, संपत्ति को नुकसान होता है। लेकिन समुद्र शास्त्र के अनुसार, ये बिल्कुल विपरीत है। दाएं हाथ पर खुजली रुपया-पैसा आने का संकेत होती है। इसलिए इससे बेवजह घबराने की जरूरत नहीं है। सनातन परंपरा के अनुसार, माता लक्ष्मी को धन, संपन्नता और खुशहाली की देवी कहा गया है। जब भी हमारी बाईं हथेली पर खुजली होती है तो लोग ये समझना शुरू कर देते हैं कि माता लक्ष्मी हमसे रूठ गई हैं और अब हमें रुपये-पैसे का नुकसान होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाईं हथेली पर खुजली का मतलब महिलाओं में अलग होता है। महिलाओं की बाईं हथेली पर खुजली होने का मतलब उनके भाग्योदय से है। जबकि उनकी दाईं हथेली पर खुजली पैसों के नुकसान का संकेत देती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics: