Lucky Gemstones: हमारे जीवन में भाग्य और सफलता बढ़ाने में रत्नों का महत्व सदियों से माना जाता रहा है. सही रत्न को समय, धातु और उंगली के अनुसार धारण करने से जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आइए जानते हैं, 7 ऐसे प्रमुख शुभ रत्न, जो जीवन में मनचाहे परिणाम देने में मदद करते हैं.
पुखराज (Yellow Sapphire)
पुखराज गुरु ग्रह का रत्न है. इसे धारण करने से शिक्षा, करियर और धन में सुधार होता है. यह ज्ञान और समृद्धि लाने वाला सबसे शुभ रत्न माना जाता है. व्यवसाय में प्रगति और व्यक्तिगत विकास के लिए यह रत्न विशेष रूप से लाभकारी है.
---विज्ञापन---
नीलम (Blue Sapphire)
नीलम शनि देव का रत्न है. यह बाधाओं को दूर करने, यश और कीर्ति बढ़ाने में मदद करता है. व्यापार और नौकरी में तेजी से सफलता दिलाता है. ध्यान रखें, नीलम बिना ज्योतिषी की सलाह के धारण न करें, क्योंकि यह शक्तिशाली रत्न है.
---विज्ञापन---
पन्ना (Emerald)
पन्ना बुध ग्रह से जुड़ा है. यह संचार कौशल, बुद्धि और विचारों में स्पष्टता लाता है. करियर में तरक्की और मनोबल बढ़ाने में यह रत्न मददगार होता है. विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए विशेष लाभकारी माना जाता है.
माणिक्य (Ruby)
माणिक्य सूर्य का रत्न है. इसे धारण करने से जीवन में ऊर्जा, आत्मविश्वास और सफलता आती है. यह सुख, समृद्धि और पॉजिटिव ऊर्जा लाने वाला रत्न है. बच्चों और व्यवसायियों दोनों के लिए यह लाभकारी है.
यह भी पढ़ें: Evening Bad Habits: शाम के बाद भूल से भी न करें ये 4 काम, घेर लेगी बीमारी, हो सकते हैं कंगाल
टाइगर स्टोन (Tiger Eye)
टाइगर स्टोन साहस और आत्मबल बढ़ाता है. सही निर्णय लेने में मदद करता है और कमजोर ग्रहों के प्रभाव को कम करता है. यह रत्न चुनौतियों का सामना करने में शक्ति देता है. यह व्यावसायिक और व्यक्तिगत निर्णयों में आत्मविश्वास बढ़ाने में भी सहायक होता है.
जेड स्टोन (Jade Stone)
जेड स्टोन धन और भाग्य को आकर्षित करता है. आर्थिक सफलता और मानसिक संतुलन लाने में सहायक है. घर और कार्यस्थल दोनों में यह सकारात्मक ऊर्जा लाता है. यह स्वास्थ्य और मानसिक शांति को बनाए रखने में भी मदद करता है.
लहसुनिया (Cat's Eye)
लहसुनिया केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम करता है. आर्थिक और मानसिक परेशानियों से बचाता है. जोखिम और असमंजस के समय यह रत्न लाभकारी होता है. यह निवेश और नए प्रयासों में सुरक्षा और सफलता की संभावना बढ़ाता है.
रत्न धारण के महत्वपूर्ण नियम
ऊपर बताए गए ये 7 शुभ रत्न न केवल भाग्य मजबूत करते हैं, बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, सफलता और समृद्धि लाने में भी मदद करते हैं. सही तरीके से इनका चयन और धारण करने से मनचाहे परिणाम आसानी से मिल सकते हैं. आइए जानते हैं, इन्हें धारण करने के नियम:
ज्योतिषी की सलाह: किसी भी रत्न को धारण करने से पहले जन्मकुंडली का सही विश्लेषण जरूरी है.
सही धातु और उंगली: रत्न को उचित धातु और उंगली में पहनें, जैसे नीलम मध्यमा में और माणिक्य अनामिका में.
सही मुहूर्त: रत्न धारण करने का शुभ समय ग्रहों के अनुसार तय करें.
यह भी पढ़ें: Jaya Kishori Pravachan: धर्म के अनुसार ये हैं सफलता पाने के 5 अचूक नियम, जो जीवन में दिलाते हैं बड़ा मुकाम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।