TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Lucky Gemstones: बेहद पावरफुल हैं ये 5 रत्न, धारण करते ही काम-धंधे, कारोबार और करियर को मिलती है नई उड़ान

Lucky Gemstones: करियर और कारोबार में तरक्की की चाह रखने वालों के लिए ज्योतिष शास्त्र कुछ खास रत्नों को बेहद प्रभावी मानता है। सही विधि से धारण किए गए ये 5 लकी रत्न नौकरी, व्यापार और प्रोफेशनल लाइफ में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आइए जानते हैं, कौन से हैं ये 5 पावरफुल रत्न और कैसे देते हैं सफलता की नई उड़ान?

Lucky Gemstones: आज के समय में हर व्यक्ति करियर और कारोबार में तेज प्रगति चाहता है। मेहनत, योग्यता और सही अवसर के साथ अगर ग्रहों का सहयोग मिल जाए, तो सफलता की राह और आसान हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में रत्नों को ग्रहों की शक्ति बढ़ाने का प्रभावी माध्यम माना गया है। सही रत्न सही विधि से धारण करने पर नौकरी, व्यापार और प्रोफेशनल लाइफ में सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है। यहां ऐसे 5 लकी रत्नों की चर्चा की गई है, जो करियर और कारोबार को नई दिशा दे सकते हैं। आइए जानते हैं, ये रत्न कौन कौन से हैं?

पन्ना रत्न बुद्धि और व्यापार में वृद्धि

पन्ना बुध ग्रह का रत्न माना जाता है। बुध को बुद्धि, वाणी और व्यापार का कारक ग्रह कहा जाता है। पन्ना पहनने से सोचने समझने की शक्ति मजबूत होती है। नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में नए अवसर मिल सकते है। इसे चांदी या सोने में जड़वाकर छोटी उंगली में धारण किया जाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Panchdhanya Paatra: इन 5 अनाज के कलश से बनाएं ‘मनी मैग्नेट पॉट’, आपके हाथ में होगी अपनी किस्मत की डोर

---विज्ञापन---

मूंगा रत्न साहस और नेतृत्व शक्ति

मूंगा मंगल ग्रह से जुड़ा रत्न है। यह आत्मविश्वास और साहस बढ़ाने में सहायक माना जाता है। जो लोग नेतृत्व से जुड़े कार्य करते है, उनके लिए मूंगा उपयोगी रहता है। यह करियर में आने वाली रुकावटों को कम करने में मदद करता है। मूंगा को अनामिका उंगली में पहनने की परंपरा है।

गोमेद रत्न स्थिरता और फोकस

गोमेद राहु ग्रह का रत्न माना जाता है। यह मानसिक तनाव को कम करता है और काम में एकाग्रता बढ़ाता है। व्यापार करने वालों के लिए गोमेद लाभदायक माना जाता है। यह अचानक होने वाले नुकसान से बचाव में सहायक हो सकता है। इसे चांदी की अंगूठी में धारण किया जाता है।

नीलम रत्न अनुशासन और धन वृद्धि

नीलम शनि ग्रह का रत्न है। यह मेहनत का पूरा फल दिलाने वाला माना जाता है। नीलम पहनने से कार्य में अनुशासन आता है और आय के स्रोत मजबूत होते है। इसे मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन धारण किया जाता है।

जेड रत्न संतुलन और सही निर्णय

जेड रत्न करियर और व्यापार में संतुलन बनाए रखने में सहायक माना जाता है। यह सही और गलत का फर्क समझने की क्षमता बढ़ाता है। जेड पहनने से व्यक्तित्व में निखार आता है और आत्मविश्वास मजबूत होता है। इसे अंगूठी या पेंडेंट के रूप में पहना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Numerology: बातचीत में जादूगर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, मनवा लेते हैं अपनी हर बात

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---