---विज्ञापन---

कार की गलत नंबर प्लेट आपकी जिंदगी में ला सकती है मुश्किलें! जानें कैसे बचें

क्या आपकी कार की नंबर प्लेट आपके जीवन को बदल सकती है? अंक ज्योतिष के अनुसार, हर अंक में एक खास एनर्जी होती है, जो आपकी किस्मत को प्रभावित कर सकती है। सही अंक चुनने से जहां सफलता मिल सकती है, वहीं गलत अंक परेशानी का कारण बन सकते हैं। आइए जानते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Jan 9, 2025 13:56
Share :
Car Number Plates
Car Number Plates

नया साल आते ही हम नई योजनाएं और लक्ष्य तय करते हैं। इनमें से कई लोगों के लिए नई कार खरीदना एक बड़ा सपना हो सकता है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपकी कार की नंबर प्लेट आपकी जिंदगी को प्रभावित कर सकती है? अंक ज्योतिष के अनुसार, हर अंक में एक खास एनर्जी होती है, जो आपके जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित कर सकती है। भोपाल के प्रसिद्ध ज्योतिषी और वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कौन से नंबर शुभ होते हैं, कौन से अशुभ और कौन से न्यूट्रल रहते हैं।

शुभ नंबर

अंक ज्योतिष में कुछ अंक आपकी एनर्जी के साथ बेहतर तालमेल बैठाते हैं और इन्हें ‘फ्रेंडली नंबर’ कहते हैं। ये नंबर आपके जीवन में खुशी, शांति और सफलता लाते हैं। उदाहरण के लिए, 1, 3 और 5 को शुभ अंक माना जाता है। अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट पर ये अंक हों, तो ये आपकी तरक्की और सफलता में मदद कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

अशुभ नंबर

दूसरी ओर कुछ अंक आपकी एनर्जी से मेल नहीं खाते और इन्हें ‘एनिमी नंबर’ कहा जाता है। ऐसे नंबर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं और समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। 4, 6 और 8 को इस श्रेणी में रखा गया है। अगर आपकी नंबर प्लेट पर ये अंक हों, तो यह आपके लिए चुनौतियां बढ़ा सकता है और सफलता प्राप्त करने में मुश्किलें ला सकता है।

न्यूट्रल नंबर

कुछ अंक ऐसे होते हैं, जो न तो ज्यादा लाभकारी होते हैं और न ही नुकसानदायक। इन्हें ‘न्यूट्रल नंबर’ कहा जाता है। 2, 7 और 9 को इस श्रेणी में रखा गया है। ये अंक आपकी नंबर प्लेट पर होने से न तो कोई बड़ा लाभ होगा और न ही कोई बड़ा नुकसान। अपनी नई कार के लिए नंबर प्लेट का चयन करते समय अपने ‘डेस्टिनी नंबर’ का पता लगाना फायदेमंद हो सकता है।

---विज्ञापन---

डेस्टिनी नंबर कैसे निकालें?

अपनी जन्म तिथि से डेस्टिनी नंबर निकालना बेहद आसान है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी जन्म तिथि 30/07/1989 है, तो इन अंकों को जोड़ें:
3 + 0 + 0 + 7 + 1 + 9 + 8 + 9 = 37
3 + 7 = 10
1 + 0 = 1

अगर आपकी डेस्टिनी नंबर 1 है, तो आपके लिए 1, 2, 3, 5, 6 और 9 शुभ अंक माने जाते हैं। अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट में इन अंकों का मेल हो, तो यह आपके जीवन में खुशियां और अच्छा भाग्य ला सकता है। इसलिए जब भी गाड़ी खरीदें, अपनी नंबर प्लेट पर ध्यान दें और अंक ज्योतिष के हिसाब से सही नंबर चुनें।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Jan 09, 2025 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें