TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Love Rashifal: 26 अगस्त को ये 3 राशियां पार्टनर संग बिताएंगी सुकून के पल, खत्म होंगे गिले शिकवे

Love Horoscope: 26 अगस्त 2025 का दिन कई राशियों के लिए प्यार के मामले में अच्छा रहेगा। खासकर ग्रहों की विशेष कृपा से कुछ विवाहित जातकों के संबंधों में सुधार होगा और घर में खुशियों का वास होगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ये दिन प्यार और रोमांस के मामले में आपका कैसा रहेगा तो इसके लिए पढ़ें 26 अगस्त 2025 का लव राशिफल।

Credit- News24 Graphics

Love Rashifal 26 August 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 26 अगस्त 2025 को भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि रहेगी। साथ ही हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, साध्य योग, शुभ योग, गर करण और वणिज करण का निर्माण हो रहा है। हालांकि मंगलवार को किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं हो रहा है। चलिए अब जानते हैं 26 अगस्त 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

सिंगल जातक नए रिश्ते में बंधने की जल्दबाजी न करें, बल्कि 2 बार अच्छे से तहकीकात करें। विवाहित मेष राशि के जातकों के प्रेम संबंध में मंगलवार को पहले के मुकाबले अधिक निकटता आएगी।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)

हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, उन्हें अपने साथी से भरपूर प्रेम की प्राप्ति होगी। मंगलवार को शादीशुदा वृषभ राशि के जातकों का प्रेम संबंध सुखमय रहेगा।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

शादीशुदा मिथुन राशि के जातक अपनी वैवाहिक जिंदगी में ठहराव महसूस करेंगे। जबकि रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का साथी से किसी अन्य व्यक्ति के कारण झगड़ा हो सकता है। हालांकि, बात को सही समय पर संभालना जरूरी है, नहीं तो रिश्ता टूटने की नौबत भी आ सकती है।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित जातकों का वैवाहिक जीवन मंगलवार को अच्छा रहेगा। नई योजनाओं में जीवनसाथी का साथ प्राप्त होगा और आप अधिकतर समय खुशी-खुशी बिताएंगे।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

कुछ दिन पहले सिंगल जातकों ने यदि किसी दोस्त से अपने दिल की बात कही थी तो वो मंगलवार को आपके प्रपोजल का सकारात्मक जवाब दे सकते हैं। वहीं, शादीशुदा लोगों के लिए ये दिन अच्छा रहेगा। दिन खत्म होने से पहले पार्टनर संग सुकून के पल बिताएंगे।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

शादीशुदा कन्या राशि के जातकों का साथी संग झगड़ा चल रहा है तो मंगलवार को गिले शिकवे दूर होंगे। वहीं, सिंगल लोग घरवालों के साथ वक्त बिताएंगे।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

शादीशुदा तुला राशि के जातकों की जीवनसाथी और ससुरालवालों से कहासुनी हो सकती है, जिसके कारण घर में तनाव रहेगा। जिन सिंगल जातकों को अपने लिए साथी की तलाश है, उन्हें मंगलवार को ग्रहों की कृपा से शाम तक शुभ सूचना मिल सकती है।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

शादीशुदा वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ये दिन कई मामलों में अच्छा रहेगा। जहां एक तरफ साथी से मिलकर खुशी होगी, वहीं दूसरी तरफ ऑफिस में बॉस से तारीफ सुनने को भी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- Venus Transit: छप्परफाड़ कमाई करने को तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, शनि के नक्षत्र में शुक्र ने रखा कदम

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

विवाहित धनु राशि के जातक साथी की बार-बार आलोचना करने की जगह उन्हें प्रेमपूर्वक समझाने का प्रयास करें, अन्यथा वो कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। उनके फैसले के कारण आपका रिश्ता अच्छा-खासा प्रभावित होगा।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

मकर राशि के शादीशुदा जीवन में कोई विवाद चल रहा है तो उसे दूर करने का प्रयास करें। यदि आपने कोई कदम नहीं उठाया तो आपका साथी आपसे दूर जाने का फैसला कर सकता है। सिंगल जातकों से भी उनका क्रश नाराज हो सकता है, जिस कारण तनाव रहेगा।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

विवाहित कुंभ राशि के जातकों के स्वभाव में बेचैनी रहेगी। किसी भी काम में मन नहीं लगेगा, बल्कि जीवनसाथी संग गिले शिकवे बढ़ेंगे। सिंगल जातकों की घरवालों से नोक-झोक हो सकती है, जिस कारण तनाव रहेगा।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

शादीशुदा मीन राशि के जातक अपने साथी में नुक्स निकालने की जगह उनकी भावना को समझें। उन्हें थोड़ा समय दें और रिश्ते को सुधारने का प्रयास करें। वहीं, सिंगल लोग भाई-बहनों के साथ अच्छा समय मंगलवार की शाम बिताएंगे।

ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025: कन्या राशि में चंद्रमा के गोचर से भंग हुई सूर्य-केतु-चंद्र की महायुति, 3 राशियों को लाभ होना पक्का

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---