TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Karwa Chauth Gifts 2023: करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को भूलकर न दें 3 तोहफा, वैवाहिक जीवन में बिगड़ सकता है रिश्ता

Karwa Chauth Gifts 2023: करवा चौथ पर पतियों को अपनी पत्नियों को कौन से तोहफा नहीं देना चाहिए। आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं।

Karwa Chauth Gifts
Karwa Chauth Astro Tips: सनातन धर्म में करवा चौथ व्रत का बहुत महत्व होता है। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। मान्यता है कि इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं साथ ही लंबी आयु के लिए प्रार्थना भी करती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023 को पड़ेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पतियों के लिए व्रत रखकर प्यार को दर्शाती हैं, तो वहीं पति कुछ उपहार देकर अपने प्यार को दर्शाते हैं। तो आज इस खबर में जानेंगे कि करवा चौथ पर पतियों को अपनी पत्नियों को उपहार के तौर पर कौन से गिफ्ट देने से बचना चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं।

काले वस्त्र

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पतियों को अपनी पत्नी को कभी भी भूलकर काले रंग के वस्त्र गिफ्ट के रूप में नहीं देना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र और वैदिक शास्त्र में काले रंग को अशुभ माना गया है। मान्यता है कि काला रंग नकारात्मकता को बढ़ावा देता है साथ ही पति-पत्नी के रिश्तों पर बुरा प्रभाव भी डालता है। इसलिए करवा चौथ के दिन पति अपने पत्नियों को काले रंग के कपड़े उपहार के तौर पर न दें। यह भी पढ़ें- Rahu- Ketu: चंद्र ग्रहण के तुरंत बाद राहु-केतु बदलेंगे अपनी चाल, 3 राशियों के खुल जाएंगे भाग्य

नुकीली चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं ऐसे में इस दिन किसी भी सुहागिन महिलाओं को धारदार या नुकीली कोई भी चीज स्पर्श नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि नुकीली चीजें स्पर्श करने से वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आने लगती है। इसलिए कहा जाता है कि पति करवा चौथ पर पत्नी को धारदार या नुकीली चीजें न दें।

सफेद वस्तुएं

किसी भी पूजा-पाठ में लाल रंग का बहुत ही अधिक महत्व माना गया है। मान्यता है कि लाल रंग सुहाग के निशानी के साथ ही प्यार का भी प्रतीक माना गया है। वहीं सफेद रंग सुहागिन महिलाओं के लिए अशुभ माना गया है। इसलिए कहा जाता है कि करवा चौथ पर पतियों को अपनी पत्नियों को कभी भी भूलकर सफेद रंग की कोई भी वस्तुएं उपहार के रूप में नहीं देना चाहिए। वरना रिश्ते बिगड़ने की संभावना बनी रहती है। यह भी पढ़ें- 4 राशियों के लिए लकी है मोती रत्न, धारण करते ही मिलते हैं गजब के फायदे डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---