TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Kachua Ring: ये 4 राशि वाले भूलकर भी ना पहने कछुए वाली अंगूठी, हो सकते हैं कंगाल!

Kachua Ring: कछुए को सफलता, लग्नशीलता, निरंतरता और शुभता का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही वास्तु शास्त्र की मान्यता है कि घर में कछुए की मूर्ति रखना शुभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कछुआ भगवान विष्णु का ‘कच्छप्’ अवतार है। इसिलए ऐसी मान्यता है कि घर में कछुआ की मूर्ति रखने से […]

ये 4 राशि वाले भूलकर भी ना पहने कछुए वाली अंगूठी, हो सकते हैं कंगाल!
Kachua Ring: कछुए को सफलता, लग्नशीलता, निरंतरता और शुभता का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही वास्तु शास्त्र की मान्यता है कि घर में कछुए की मूर्ति रखना शुभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कछुआ भगवान विष्णु का 'कच्छप्' अवतार है। इसिलए ऐसी मान्यता है कि घर में कछुआ की मूर्ति रखने से बरकत बनी रहती है। इसके अलावा घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। फैशन के दौर में चांदी के कछुए की अंगूठी पहने का भी प्रचलन बढ़ा है। अधिकांश लोग कछुए की अंगूठी (Kachua Ring) पहने नजर आते हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि कछुए की अंगूठी किन 4 राशइ के लोगों को नहीं पहनना चाहिए।

इन 4 राशि वालों को नहीं पहननी चाहिए कछुए वाली अंगूठी | Who Should not wear Kachua Ring

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, कछुए वाली अंगूठी (Kachua Ring) धारण करना शुभ है। हालांकि 4 राशि के लोगों को कछुए की अंगूठी (Kachua ki Anguthi) धारण करने से परहेज करना चाहिए। ज्योतिष (Jyotish) के जानकार बताते हैं कि मेष (Aries), कन्या (Virgo), वृश्चिक (Scorpio) और मीन राशि (Pisces) के जातकों को चांदी वाली चांदी की अंगूठी (Chani Ki Anguthi)  पहननी चाहिए। अगर इस राशि के लोग कछुए वाली अंगूठी पहने भी हैं तो उन्हें एक बार किसी ज्योतिषी से एक बार परामर्श जरूर कर लेना चाहिए। ऐसे में इन चार राशि के जातकों को कछुए वाली अंगूठी बेहद सावधानी के साथ धारण करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से नौकरी, व्यापार पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा शुक्र ग्रह दशा भी खराब हो सकती है। जिससे आर्थिक संकट पैदा हो जाता है। ये भी पढ़ें: Gajlaxmi Rajyoga: शुक्र के गोचर से बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग, इन 4 राशि वालों की बढ़ेगी सैलरी और होगी बंपर कमाई

कछुए वाली अंगूठी पहनने के ये हैं फायदे | Kachua Ring Benefit

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कछुए वाली अंगूठी पहनने से जीवन की तमाम समस्याएं दूर होती हैं। इसके साथ ही आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन से नकारात्मकता दूर हो जाती है। पौराणिक कथाओं में भगवान विष्णु के कच्छप अवतार का जिक्र है, इसलिए कछुए को भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है और परिवार में सुख, शांति और समृद्धि लाने वाला माना जाता है। मान्यता है कि इसे पहनने वाले का सोया भाग्य भी जाग जाता है और वो जीवन में बहुत तेजी से तरक्की के दरवाजे खुल जाते हैं। इसके अलावा धन के मार्ग खुलते हैं और तमाम दोष समाप्त हो जाते हैं। यह भी पढ़ें: Garuda Purana: ऐसे लोगों के घर में कभी नहीं आती हैं मां लक्ष्मी, गरुड़ पुराण में है जिक्र डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.