Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Kaalchakra: मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए कैसा रहेगा जून का महीना? पंडित सुरेश पांडेय से जानें भविष्यफल

Kaalchakra Today: ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह राशि से व्यक्ति को अपने भविष्य के बारे में पता चलता है, ठीक उसी तरह अंक शास्त्र में जन्म तिथि के जरिए फ्यूचर पता चलता है। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं जून का महीना मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए कैसा रहेगा।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics
Kaalchakra Today: अंक ज्योतिष में जन्म तिथि यानी मूलांक के आधार पर व्यक्ति के भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है। हालांकि हर एक अंक का अपना स्वामी ग्रह है, जिसका उनके भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए जून का महीना कैसा रहेगा। साथ ही प्रत्येक मूलांक वालों को अपने शुभ अंक, दिन, रंग और उपायों के बारे में जानने को मिलेगा।

मूलांक 1

  • जून महीने में मूलांक 1 वालों की आध्यात्मिक उन्नति होगी।
  • मन में सकारात्मकता और धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।
  • आर्थिक दृष्टि से सकारात्मक और उन्नतिदायक का महीना है।
  • पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना है।
  • पैसों के मामले में अति उत्साहित होकर गलतियां करने से बचें।
  • बिना सोचे-समझे निवेश और खर्चा न करें।
  • बजट बनाकर चलें और बार-बार आर्थिक योजनाएं न बदलें।
  • आपके अंदर आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना प्रबल रहेगी।
  • नौकरीपेशा और कारोबारियों पर कार्यभार बहुत ज्यादा रहेगा।
  • नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी।
  • आप नए प्रोजेक्ट या जिम्मेदारियां संभालने के कारण परेशान रहेंगे।
  • मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है।
  • अपने मन को भयकने न दें और निराश न हों।
  • किसी भी पेपर को अच्छी तरह से पढ़कर ही उस पर हस्ताक्षर करें। जल्दबाजी में कोई पेपर साइन न करें।
  • पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।
  • रिश्तों में आपसी समझ और प्यार बढ़ेगा।
  • अविवाहित हैं तो कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है।
शुभ अंक- 1 और 3 शुभ दिन- रविवार और गुरुवार शुभ रंग- लाल और पीला उपाय- बेसन से बनी मिठाई गुरुवार को किसी मंदिर में भोग के रूप में चढ़ाएं।

मूलांक 2

  • जून का महीना मूलांक 2 वालों के लिए अच्छा रहने वाला है।
  • अपने परिवार और खुद से जुड़ाव महसूस करेंगे।
  • घर-मन में शांति रहेगी।
  • भावनात्मक स्थिरता और संतुलन बना रहेगा।
  • क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को अच्छे और नए अवसर प्राप्त होंगे।
  • नौकरी करने वालों के काम की तारीफ होगी। पद बढ़ सकता है। कोई नई जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।
  • विवाद, ऑफिस पॉलिटिक्स और षड्यंत्रों से बचें।
  • किसी भी झगड़े में बीच-बचाव न करें। अन्यथा आपको बहुत परेशानी होगी।
  • जरूरत न हो तो किसी को भी अपनी सलाह न दें।
  • मदद मांगने से पीछे न हटें।
  • परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनेगा।
  • रिश्तों में अपनी भावनाएं व्यक्त जरूर करें।
  • अपने लक्ष्यों पर टिके रहें।
  • पुराने और नए निवेश आपके लिए शुभ रहेंगे।
  • नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो किसी से आर्थिक मदद मिल सकती है।
शुभ अंक- 2 और 1 शुभ दिन- सोमवार शुभ रंग- सफेद उपाय- किसी शुभ दिन जरूरतमंद लोगों को जूते-चप्पल का दान करें। यदि आप मूलांक 3 से लेकर 9 वालों के भविष्यफल के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें। ये भी पढ़ें- पूजा करते समय बच्चा रोने लगे तो पूजन बीच में छोड़ दें? प्रेमानंद महाराज से जानें नियम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---