TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Kaalchakra: मार्च में किस राशि पर कौन-सा ग्रह रहेगा भारी और किससे होगा लाभ? जानें पंडित सुरेश पांडेय से

Kaalchakra News24 Today: मार्च का महीना ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद खास है। इस दौरान कई बड़े ग्रहों का गोचर हो रहा है। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं 12 राशियों के लिए ये महीना कैसा रहेगा।

Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: कल से मार्च माह का आरंभ होगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार ये महीना ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान शनि से लेकर बुध-सूर्य समेत कई प्रभावशाली ग्रहों का राशि व नक्षत्र परिवर्तन होगा। इसके अलावा मार्च में पूर्ण चंद्र ग्रहण और आंशिक सूर्य ग्रहण भी लग रहा है। प्रत्येक ग्रह का प्रभाव 12 राशियों की आर्थिक स्थिति, सेहत, लव लाइफ, करियर और रिश्तों आदि पर पड़ेगा। जहां कुछ लोगों को ग्रह गोचर से लाभ होगा तो कुछ लोग परेशान भी रहेंगे। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि मार्च में कब-कब कौन-कौन से ग्रहों की चाल बदलेगी और उसका किन-किन राशियों पर शुभ व अशुभ प्रभाव पड़ेगा। इसी के साथ आपको गृह प्रवेश, विवाह, जनेऊ और नामकरण आदि के शुभ मुहूर्त के बारे में भी पता चलेगा।

कब-कब बदलेगी ग्रहों की चाल?

  • मार्च में मंगल ग्रह मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे।
  • 2 मार्च को शुक्र मीन राशि में वक्री होंगे और 19 मार्च को अस्त हो जाएंगे।
  • 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
  • 15 मार्च को बुध मीन राशि में वक्री होंगे और 18 मार्च को अस्त हो जाएंगे।
  • 29 मार्च को शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
  • मार्च महीने में सूर्य और शनि की युति मीन राशि में बनेगी।
  • 14 मार्च को पूर्ण चंद्र ग्रहण है और 29 मार्च को आंशिक सूर्य ग्रहण है लेकिन ये दोनों ही ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे।
ये भी पढ़ें- Holi 2025: होली से 2 दिन पहले इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत! शुक्र करेंगे राहु के नक्षत्र में गोचर 

मार्च 2025 के शुभ मुहूर्त

  • गृह प्रवेश- 1, 5, 6, 14 और 15 मार्च
  • वाहन खरीदना- 2, 6, 7, 9, 10, 16, 17, 19 और 20 मार्च
  • प्रॉपर्टी खरीदना- 6, 7, 13, 20, 21, 27 और 28 मार्च
  • विवाह- 1, 2, 6, 7 और 12 मार्च
  • नामकरण- 2, 6, 9, 16, 19, 24, 26, 28 और 30 मार्च
  • जनेऊ- 1, 2, 14, 15, 16 और 31 मार्च
  • अन्नप्राशन- 3, 6, 24, 27 और 31 मार्च

ग्रह गोचर का राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

मार्च महीने का पहला भाग ज्यादा अच्छा रह सकता है। मंगल की कृपा से आत्मविश्वास बढ़ेगा और जीवन में सफलता मिलेगी। महीने का दूसरा भाग थोड़ा कमजोर रहेगा। बुध गोचर बहुत फायदेमंद नहीं रहेगा। बृहस्पति और शुक्र अच्छे परिणाम दे सकते हैं। शनि गुरु के प्रभाव में आएंगे तो शुभ फल देंगे। राहु इस महीने कमजोर है लेकिन केतु से आपको लाभ मिलेगा। सूर्य से आपको सहयोग नहीं मिल पाएगा। जबकि शनि मिले-जुले फल देंगे। उपाय- हर रोज ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें और भगवान कृष्ण की उपासना करें। यदि आप अन्य 11 राशि के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।  ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: 12 मार्च तक इन 3 राशियों के घर में बरकरार रहेंगी खुशियां! मंगल की राशि में गोचर करेंगे चंद्र डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---