Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Kaalchakra: कामकाज-रिश्तों और सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा 12 राशियों का दिन? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशिफल

Kaalchakra Today: आज 23 जून 2025 को सोम प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि है। आज के पावन दिन कई राशियों के लोगों को लाभ होने के साथ-साथ जीवनसाथी का साथ मिल सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि आज का दिन रिश्तों, सेहत और कामकाज के लिहाज से आपके लिए कैसा रहेगा, तो इसके लिए पढ़ें सोमवार का कालचक्र।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Kaalchakra Today 23 June 2025: भविष्य से जुड़े कई सवालों के जवाब व्यक्ति को अपनी जन्म कुंडली से मिल सकते हैं। कुंडली में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर राशिफल तैयार किया जाता है, जिसमें बताया जाता है कि व्यक्ति के लिए आने वाला समय करियर, सेहत और रिश्तों आदि के लिहाज से कैसा रहेगा। राशिफल के साथ-साथ व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले उपाय, शुभ अंक, लकी रंग और सावधानियों का भी पता चल सकता है। 

आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको आज 23 जून 2025 के पंचांग और राशिफल के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही 12 राशियों को अपने शुभ उपाय, सावधानी, अंक और रंग के बारे में पता चलेगा।

---विज्ञापन---

23 जून 2025 का पंचांग

द्रिक पंचांग के अनुसार, आज आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोगशी तिथि देर रात 10 जकर 09 मिनट तक रहेगी, जिसके बाद चतुर्दशी तिथि का आरंभ होगा। जबकि दोपहर 3 बजकर 16 मिनट तक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा, जिसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा। वहीं राहुकाल सुबह 07 बजकर 30 मिनट से सुबह 09 बजे तक रहेगा। आज दोपहर 01 बजकर 17 मिनट तक धृति योग रहेगा, जिसके बाद शूल योग का आरंभ होगा। इसके अलावा आज सोम प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि भी है। आज के पावन दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान शिव की उपासना करना शुभ रहता है।

मेष राशि

  • आर्थिक स्थिति- रुका हुआ धन मिलेगा लेकिन संभलकर पैसों का लेन-देन करें।
  • कामकाज- ऑफिस में काम की तारीफ हो सकती है।
  • सेहत- मन प्रसन्न रहेगा लेकिन सेहत संभालनी होगी।
  • रिश्ते- परिवार में सुख और शांति का माहौल बना रहेगा।
  • सावधानी- यात्रा पर जा रहे हैं तो बेहद सावधान रहें।
  • उपाय- शिवलिंग पर पीला चंदन अर्पित करें।
  • शुभ अंक- 8
  • शुभ रंग- पीला

वृषभ राशि

  • आर्थिक स्थिति- शॉपिंग और यात्रा पर पैसा खर्च हो सकता है।
  • कामकाज- उच्चाधिकारियों से सावधान रहें और गलती से भी किसी से बहस न करें।
  • सेहत- मसालेदार और तीखा भोजन न खाएं।
  • रिश्ते- बच्चों को लेकर माता-पिता की चिंता बढ़ सकती है।
  • सावधानी- दूसरों के मामलों में दखलअंदाजी न करें।
  • उपाय- जरूरतमंद को अनाज का दान करें।
  • शुभ अंक- 5
  • शुभ रंग- हरा

मिथुन राशि

  • आर्थिक स्थिति- लालच में फंसकर निवेश न करें।
  • कामकाज- कानूनी मामलों और दस्तावेजों में सावधानी बरतें।
  • सेहत- मन और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
  • रिश्ते- परिवार के साथ किसी टूर पर जा सकते हैं।
  • सावधानी- किसी की बातों में आकर निवेश न करें।
  • उपाय- गाय को हरा चारा खिलाएं।
  • शुभ अंक- 7
  • शुभ रंग- आसमानी
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

सिंह राशि

  • आर्थिक स्थिति- घर के सामान पर पैसा खर्च हो सकता है।
  • कामकाज- नई नौकरी मिलने की संभावना है।
  • सेहत- मन प्रसन्न रहेगा लेकिन सेहत संभालनी होगी।
  • रिश्ते- नए दोस्तों से मुलाकात हो सकती है।
  • सावधानी- अनौतिक कार्यों से दूर रहें।
  • उपाय- बजरंग बली को गुड़-चने के प्रसाद का भोग लगाएं।
  • शुभ अंक- 1
  • शुभ रंग- मैरून
यदि आप अन्य 8 राशि के आज के राशिफल और उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: शुक्र की राशि वृषभ में विराजमान चंद्र चमकाएंगे 3 राशियों का भाग्य, बढ़ेगी इनकम डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---