---विज्ञापन---

Jyotish Tips: बच्चे का उज्जवल भविष्य चाहते हैं तो जरूर आजमाएं ज्योतिष के ये 4 नियम

Jyotish Tips: दुनिया के प्रत्येक माता-पिता को अपनी संतान की चिंता होती है। हालांकि कई बार संतान गलत संगत में आकर गलत रास्ते पर चलने लगते हैं। दूसरों की देखादेखी वे अपने आपको भुलाकर इधर-उधर समय व्यतीत करने लगते हैं। उनके जीवन में कठिनाईयां आने लगती हैं और वे दिग्भ्रमित होकर असफलता की राह पर […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 13, 2023 15:29
Share :
jyotish tips, astrology, dharma karma, vastu tips

Jyotish Tips: दुनिया के प्रत्येक माता-पिता को अपनी संतान की चिंता होती है। हालांकि कई बार संतान गलत संगत में आकर गलत रास्ते पर चलने लगते हैं। दूसरों की देखादेखी वे अपने आपको भुलाकर इधर-उधर समय व्यतीत करने लगते हैं। उनके जीवन में कठिनाईयां आने लगती हैं और वे दिग्भ्रमित होकर असफलता की राह पर चले जाते हैं। ऐसे में यदि कुछ आसान से उपाय किए जाए तो संतान के भविष्य को संवारा जा सकता है। ज्योतिषाचार्य रामेन्द्र सिंह भदौरिया से जानिए ऐसे ही कुछ आसान उपायों के बारे में

यह भी पढ़ें: आज ही करें दूर्वा के ये उपाय, भर जाएंगे घर के सब भंडार

---विज्ञापन---

बच्चे को खुशहाल रखेंगे ज्योतिष के ये नियम (Jyotish Tips)

  • रात को सोते समय नियमित रूप से बच्चे के सिरहाने पर दाहिनी तरफ़ पानी का एक लोटा या गिलास रखना चाहिये। इससे रात पर वह बुरे विचारों से बचा रहेगा और उसके मन, मस्तिष्क और शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होगा।
  • बच्चा जब भी सुबह जागे, तो उसके पास अवशअय उपस्थित रहे। बच्चा जगने के बाद जितनी देर आपको देखेगा, उतना ही ज्यादा वह आपसे अटैच होगा। वह कभी कोई गलत कार्य करना भी चाहेगा तो उसके मन में आपके लिए विचार आएगा और वह हमेशा सही रास्ते पर चलेगा।
  • बालक को जब भी खाना परोसे तो माता-पिता को अपने ही हाथ से खाना परोसना चाहिए, चाहे उसे किसी ने भी बनाया हो। यदि संभव हो तो खुद भी बच्चों के साथ बैठकर खाना खाएं। इससे खाना उनके शरीर को लेगा और वे शक्तिशाली बनेंगे।
  • बच्चों को अक्सर बुरी नजर लग जाती है। नजर दूसरों की या अपने ही घरवालों की भी हो सकती है। ऐसे में बच्चा जब भी शाम को सोने जाए तो एक छोटे से पत्थर को बच्चे के ऊपर से ओसारा करने के बाद पानी से धोकर एक निश्चित स्थान पर रख दें। जिस दिन भी बच्चे को खतरनाक नजर लगी होगी, वह पत्थर या तो अपने स्थान पर नहीं मिलेगा या टूटा हुआ मिलेगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jul 13, 2023 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें