Jyotish Tips: नए साल में करें ये उपाय तो दिन रात बरसेगा पैसा, सुख-समृद्धि में भी कमी नहीं आएगी
Jyotish Tips: इस वर्ष कई महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर हो रहा है। ऐसे में पूरा साल ही उथल-पुथल भरा रहेगा। इस स्थिति में ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार प्रतिकूल ग्रहों का उपाय करना उपयुक्त रहेगा। ऐसा करने से ग्रहों के अशुभ असर से मुक्ति मिलेगी और शुभ फल मिलने लगेगा। जानिए सभी नौ ग्रहों के ऐसे ही उपायों के बारे में
यह भी पढ़ेंः करें बरगद के पत्ते का यह उपाय, जो चाहेंगे वो मिलेगा, हनुमानजी भी होंगे प्रसन्न
सभी नौ ग्रहों के लिए करें ये उपाय (Jyotish Tips and Remedies for Navgraha)
सूर्य की महादशा के लिए (Surya Ke Upay)
यदि जन्मकुडंली में सूर्य विपरीत हो या अशुभ असर दे रहा हो तो अनामिका उंगली में तांबे की अंगूठी धारण करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ करने से सूर्य की अनुकूलता प्राप्त होती है। इनके साथ ही सूर्य के कारक वस्तुएं यथा गुड़, अनार, लाल चंदन, लाल वस्त्र आदि का जरूरतमंदों को दान देना चाहिए।
चंद्र की महादशा के लिए (Chandra Ke Upay)
ज्योतिष में चन्द्रमा को मन का कारक माना गया है। चन्द्रमा की महादशा होने पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए। आर्थिक स्थिति अच्छी है तो रुद्राभिषेक भी करवा सकते हैं। प्रत्येक सोमवार को महादेव को दूध मिश्रित जल से स्नान करवाएं।
यह भी पढ़ेंः Jyotish Tips: भूल से भी इन चीजों का दान या गिफ्ट न करें, वरना हो जाएंगे बर्बाद
मंगल की महादशा के लिए (Mangal Ke Upay)
यह ग्रह शरीर में बहने वाले रक्त और मांस-मज्जा का कारक है। मंगल की महादशा होने पर हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए। लगातार सात मंगलवार हनुमानजी को चमेली के तेल में सिंदूर मिला कर चोला चढ़ाएं। साथ ही प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। बंदरों को गुड़-चना खिलाने तथा गरीबों को गुड़ बांटने से भी मंगल दोष दूर होता है।
बुध की महादशा के लिए (Budh Ke Upay)
जन्मकुंडली में बुध के अशुभ होने पर व्यक्ति को दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। यदि ऐसा संभव नहीं हो तो मां दुर्गा की पूजा करें, गाय को हरी घास या चारा खिलाएं। इसके साथ ही कनिष्ठा अंगुली में पन्ना रत्न धारण करना चाहिए। इससे बुध की अनुकूलता प्राप्त होती है।
अन्य ग्रहों के उपाय जानने के लिए यहां क्लिक करें।
गुरु की महादशा के लिए (Guru Ke Upay)
देवगुरु बृहस्पति की महादशा होने या इस ग्रह के प्रतिकूल होने पर व्यक्ति को प्रत्येक गुरुवार को भगवान विष्णु और केले की पूजा करनी चाहिए। साथ ही प्रतिदिन केले के वृक्ष के नजदीक देसी घी का दीपक जलाना चाहिए। विष्णु मंदिर में जाकर भगवान विष्णु को पीले वस्त्र, गुड़, पीली मिठाई आदि चढ़ानी चाहिए। इससे गुरु अनुकूल होकर अच्छा फल देने लगता है।
यह भी पढ़ेंः Tulsi Ke Upay: तुलसी का पौधा सूख जाएं तो होता है अपशकुन, तुरंत करें ये उपाय, बचाव होगा
शुक्र की महादशा के लिए (Shukra Ke Upay)
ज्योतिष में शुक्र को भोग, विलास और वैभव का प्रतीक माना गया है। शुक्र ग्रह के विपरीत होने पर प्रत्येक शुक्रवार को व्रत करना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन लक्ष्मी सूक्त व श्रीसूक्त का पाठ करना चाहिए। हाथ में हीरा पहनने से भी शुक्र अनुकूल बनता है।
शनि की महादशा के लिए (Shani Ke Upay)
न्याय के कारक ग्रह शनि से सभी को भय लगता है। शनि की महादशा लगने पर व्यक्ति को तुरंत ही हनुमानजी की शरण ले लेनी चाहिए। प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर उनकी पूजा करनी चाहिए। साथ ही पीपल के वृक्ष के नीचे दिया जलाना चाहिए। तुरंत राहत के लिए प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः आज ही करें दूर्वा के ये उपाय, भर जाएंगे घर के सब भंडार
राहु की महादशा के लिए (Rahu Ke Upay)
यह एक छाया ग्रह है जो जिस भी ग्रह के साथ युति बनाता है, उसी के गुण और अवगुणों को बढ़ाने का काम करता है। राहु की महादशा होने पर भगवान शिव या भैरव की पूजा करनी चाहिए। काले कुत्ते को रोटी तथा पक्षियों को सात अनाज मिश्रित दाना डालना चाहिए। किसी विद्वान ज्योतिषी से पूछ कर गोमेद भी पहन सकते हैं।
केतु की महादशा के लिए (Ketu Ke Upay)
ज्योतिष में केतु को मोक्षदायक ग्रह बताया गया है। केतु की महादशा में गणेशजी की आराधना करनी चाहिए। गणेश मंदिर में ध्वजा लगाने, गरीबों को कंबल दान करने और पक्षियों को बाजरा खिलाने से भी प्रतिकूल केतु शुभ फल देने लगता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.