TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

इन 5 राशियों का गोल्डन टाइम होने वाला है स्टार्ट, मायावी राहु पर गुरु की नौवीं दृष्टि से होगा लाभ

देवगुरु बृहस्पति आगामी 14 मई को मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसके 4 दिन बाद राहु कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में गुरु की शुभ मानी जाने वाली नवम दृष्टि मायावी राहु पर पडे़गी। इससे कुछ राशि वालों की लाइफ में शानदार पॉजिटिव चेंज आएगा।

वैदिक ज्योतिष में गुरु और राहु का गोचर राशियों पर गहरा प्रभाव डालता है। 14 मई 2025 को रात 11:20 बजे गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, और 18 मई 2025 को शाम 4:30 बजे राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान गुरु की राहु पर नवम दृष्टि पड़ेगी। गुरु की पंचम, सप्तम और नवम दृष्टि को बेहद ही शुभ माना जाता है। गुरु ग्रह को ज्योतिष में ज्ञान, धन, और धर्म के कारक माना गया है। वे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे, जो बुध की राशि है। गुरु का ज्योतिष में देवताओं का गुरु माना गया है। राहु, जो महत्वाकांक्षा, भ्रम, और अप्रत्याशित बदलाव का ग्रह माने जाते हैं। वे कुंभ राशि में जाएंगे, जो शनि की राशि है। इनको ज्योतिष में मायावी और छाया ग्रह कहा गया है। वैदिक ज्योतिष में गुरु की पंचम, सप्तम, और नवम दृष्टियां शुभ होती हैं। गुरु मिथुन राशि से गुरु कुंभ राशि पर अपनी नवम दृष्टि डालेंगे, क्योंकि कुंभ मिथुन से नौवें स्थान पर है। वहीं, राहु कुंभ से मिथुन पर अपनी पंचम दृष्टि डालता है। यह आपसी दृष्टि नवम-पंचम योग बनाती है, जो भाग्य, आध्यात्मिकता, और नए अवसरों से जुड़ा है। गुरु की शुभ दृष्टि राहु के भ्रम और अस्थिरता को कम करती है, जिससे महत्वाकांक्षाएं सकारात्मक दिशा में काम करती हैं। हालांकि अभी हम गुरु की नवम दृष्टि के प्रभाव की चर्चा करेंगे। जिससे रचनात्मकता, उच्च शिक्षा, विदेश यात्रा, और करियर में अप्रत्याशित सफलता के योग बनते हैं। इसके साथ ही आध्यात्मिक प्रगति भी होती है। आइए जानते हैं कि राशि वालों के लिए यह गुरु की राहु पर नवम दृष्टि अच्छी रहने वाली है।

मिथुन राशि

गुरु का आपकी राशि के पहले भाव में होना पर्सनालिटी, कॉन्फिडेंस और हेल्थ को बूस्ट करेगा। उनकी नवम दृष्टि कुंभ राशि पर रहेगी, जिससे फॉरेन ट्रैवल, लक और इंटरनेशनल ऑपर्च्युनिटीज बढ़ेंगी। जॉब वाले लोगों को प्रमोशन या न्यू प्रोजेक्ट्स में सक्सेस मिल सकती है। अगर आप एजुकेशन, राइटिंग या कम्युनिकेशन फील्ड में हैं तो आपको खूब लाभ होगा। इनवेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिल सकता है और प्रॉपर्टी खरीदने का भी चांस बनेगा। स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए फॉरेन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के मौके मिल सकते हैं। सिंगल लोगों के लिए शादी के प्रपोजल आ सकते हैं और रिलेशनशिप में स्वीटनेस बढ़ेगी।

तुला राशि

गुरु आपकी राशि से 9वें भाव में होंगे, जिससे लक, हायर एजुकेशन और लॉन्ग-टर्म प्लान्स को स्ट्रेंथ मिलेगी। गुरु की नवम दृष्टि से लव लाइफ और क्रिएटिविटी पॉजिटिव मोड़ लेगी। बिजनेस एक्सपेंशन और मैनेजमेंट से जुड़े कामों में सक्सेस मिलेगी। सेविंग्स बढ़ेंगी और जो पैसा फंसा था, वो वापस मिल सकता है। स्टूडेंट्स को रिसर्च और कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स में अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं। रिलेशनशिप में अंडरस्टैंडिंग और क्लोजनेस बढ़ेगी।

धनु राशि

गुरु आपके 7वें भाव में रहेंगे, जिससे पार्टनरशिप और बिजनेस के मामले स्ट्रॉन्ग होंगे। गुरु की दृष्टि आपकी मेहनत और कम्युनिकेशन को रिवॉर्ड दिला सकती है। बिजनेस पार्टनरशिप्स और न्यू डील्स से प्रॉफिट होगा। इनकम के नए सोर्स बनेंगे और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी आएगी। हायर एजुकेशन और फॉरेन जाने के चांस भी मिल सकते हैं। शादीशुदा लोगों के रिलेशन में हैप्पीनेस आएगी और आपको सपोर्ट मिलेगा।

कुंभ राशि

राहु आपके पहले भाव में रहेंगे, जिससे आप ज्यादा एनर्जेटिक और एम्बिशियस महसूस करेंगे। गुरु की नवमी दृष्टि राहु के कन्फ्यूजन और ईगो को बैलेंस करेगी। इसके साथ ही आपकी क्रिएटिविटी और माइंड पॉवर बढ़ेगी। टेक्नोलॉजी, आईटी और सोशल वर्क से जुड़े लोगों को नए मौके मिल सकते हैं। अनएक्सपेक्टेड मनी गेन और बिजनेस में ग्रोथ के चांस हैं। मेडिटेशन और स्पिरिचुअल एक्टिविटीज में इंटरेस्ट बढ़ेगा। फैमिली लाइफ स्मूथ रहेगी और पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा।

मीन राशि

गुरु आपकी चौथे हाउस में रहेंगे, जिससे फैमिली लाइफ, प्रॉपर्टी और कम्फर्ट में बढ़ोतरी होगी। उनकी दृष्टि कुंभ राशि पर रहेगी, जिससे फॉरेन ट्रैवल और स्पिरिचुअल इंटरेस्ट बढ़ेगा। आर्ट, क्रिएटिव राइटिंग जैसे फील्ड्स में सक्सेस के चांस हैं। प्रॉपर्टी इनवेस्टमेंट से मनी गेन हो सकता है। तीर्थ यात्रा और स्पिरिचुअल ग्रोथ के मौके मिल सकते हैं। फैमिली एनवायरनमेंट भी पॉजिटिव रहेगा। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। ये भी पढ़ें- Numerology : जन्मजात अभिनेता होते हैं इस मूलांक के लोग, बन सकते हैं सुपरस्टार


Topics:

---विज्ञापन---