जून 2024 राजयोग का राशियों पर असर
मेष राशि:
सोच-विचार कर किए गए काम सफल होंगे। व्यापार में आपके उचित निर्णय से मुनाफा बढ़ेगा। रुका हुआ धन आने की संभावना है, जो आर्थिक स्थिरता देगी। अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं। करियर की मुश्किलें खत्म होंगी, आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सेलेक्ट हो सकते हैं।वृषभ राशि:
व्यापार में पार्टनरशिप से आय के नए स्रोत विकसित होंगे। धन की आमद का प्रवाह बढ़ेगा। सेविंग्स के बारे में योजना बन सकती है। मन का सोचा हुआ काम पूरा होगा। जीवन में खुशियां बढ़ेगी। टूरिज्म से जुड़े जातकों को अच्छा धन लाभ होने के योग हैं। सरकारी नौकरी मिलने के योग हैं। पारिवारिक सहयोग बढ़ेगा।सिंह राशि:
इनकम और खर्च में संतुलन आएगा, सेविंग्स बढ़ेगी। उचित प्रयासों से खुदरा व्यापार के मुनाफे में उछाल आ सकता है। अचानक धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं, लॉटरी लग सकती है। नौकरीपेशा जातकों को कोई अवार्ड मिल सकता है, जिसमें अच्छी-खासी धन राशि भी सकती है।तुला राशि:
कारोबारियों को सरकारी प्रोत्साहन से लाभ होने के योग हैं। कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है। सोना-चांदी, प्लैटिनम, तांबा आदि धातुओं के बिजनेस से जुड़े जातक अच्छा मुनाफा कमाएंगे। धन लाभ के नए अवसर बनेंगे, जो आपके बैंक बैलेंस में भी रिफ्लेक्ट होगा। फिजूलखर्ची पर लगाम लगेगी, जो पैसे की बचत को बढ़ावा देगा।वृश्चिक राशि:
नई नौकरी की तलाश खत्म हो सकती है। किसी अच्छे प्राइवेट कंपनी में जॉब मिलने के योग हैं। बिजनेस के जिस फील्ड में भी आप काम करते हैं, उसमें लाभ का मार्जिन बढ़ेगा। सरकारी नौकरी में ट्रांसफर के साथ प्रमोशन के योग हैं। राजनीति से जुड़े जातक सत्ता में कोई ऊंचा पद पा सकते हैं।धनु राशि:
धन और आय में वृद्धि के लिए यह समय उत्तम है। किस्मत आपके साथ है। नए काम की शुरुआत शुभ और फलदायी साबित हो सकती है। साथ ही, रुके हुए अधूरे काम फिर से गति पकड़ सकते हैं। लंबे समय से रुका हुआ मोटी राशि का कोई बिल पास हो सकता है। धन संकट से मुक्ति मिलेगी।मकर राशि:
नौकरीपेशा जातकों को अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, पदोन्नति की संभावना हैं। प्राइवेट नौकरी में किसी कंपनी से अच्छे प्रस्ताव आने के योग हैं। किस्मत का साथ मिलने से आय के नए स्रोत बनेंगे। गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है। ससुराल पक्ष से भी धन लाभ के योग हैं। ये भी पढ़ें: 3 राशियों को लाभ ही लाभ, सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से करियर, नौकरी, व्यापार में होगी तरक्की ये भी पढ़ें: कौन-सा रंग है किस ग्रह से संबंधित? जानें महत्व और जीवन पर इसका प्रभाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।