अगर अचानक होने लगे पैर के तलवे में खुजली तो हो जाएं सावधान! हो सकती है अनहोनी
अगर अचानक होने लगे पैर के तलवे में खुजली तो हो जाएं सावधान! हो सकती है अनहोनी
Itching Auspicious Sign: आमतौर पर हाथ और पैर में होने वाली खुजली को अजरअंदाज कर देते हैं। अगर किसी व्यक्ति को स्किन से जुड़ी कोई समस्या नहीं है, फिर भी अचानक हाथ-पैर में खुजली होने लगे तो यह किसी खास बात का संकेत देता है। दरअसल समुद्र शास्त्र में इसका खास मतलब बताया गया है। समुद्र शास्त्र के मुताबिक, हाथ-पैर में अचानक होने वाली खुजली भविष्य के बारे में शुभ या अशुभ संकेत देते हैं। आइए समुद्र शास्त्र के अनुसार जानते है कि हाथ-पैर में होने वाली खुजली क्या संकेत देती है।
दाएं पैर में खुजली | Itchy Right Leg
समुद्र शास्त्र के मुताबिक, दाएं पैर या तलवे में खुजली होना शुभ संकेत देता है। यह इस बात का संकेत देता है कि बहुत जल्द आप कहां दूर की यात्रा पर जाने वाले हैं। इसके साथ ही यह इस बात का भी संकेत देता है कि आज जिस उद्देश्य के लिए यात्रा पर निकलें हैं, वह पूरी होगी। इतना ही नहीं, इस यात्रा से धन लाभ की संभावना भी प्रबल होती है।
यह भी पढ़ें: 7 जन्मों की गरीबी को भी झटके में दूर कर देती हैं मां लक्ष्मी, बस कर लें ये 1 काम; हो जाएंगे अमीर
बाएं पैर में खुजली | Itchy Left Leg
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, बाएं पैर में खुजली होना अशुभ संकेत देता है। इस पैर में खुजली होने का मतलब है कि आपकी कोई जरूरी यात्रा टल सकती है। इस यात्रा के टलने से आर्थिक नुकसान होगा। ऐसे में आपको यात्रा करने से परहेज करना चाहिए। क्योंकि यात्रा के दौरान अनहोनी होने की संभावना भी प्रबल होती है।
दोनों हाथों में खुजली | Itching in Both Hands
सामुद्र शास्त्र में हाथ या हथेलियों में खुजली होने का अर्थ धन लाभ और नुकसान जोड़कर देखा गया है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के दाएं हाथ में खुजली होती है तो यह इस बात का संकेत है कि धन लाभ होने वाला है। जबकि बाएं हाथ में खुजली होना धन-हानि का संकेत देता है। इसके साथ ही बांए हाथ में खुजली होना किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत देता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.