TrendingHoli 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की ज्योतिष भविष्यवाणी, क्या इंडिया एक बार फिर रहेगी अजेय?

India vs Australia World Cup 2023 Final Astrology Prediction: कल यानी 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके पहले ज्योतिषाचार्य डॉ. संजीव शर्मा से जानिए इस महामुकाबले का पूरा ज्योतिषीय विश्लेषण।

India vs Australia World Cup 2023
India vs Australia World Cup 2023 Final Astrology Prediction: 19 नवंबर 2023 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने को है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल जो मैच होगा दोनों ही देश अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेलेंगे, शान के लिए खेलेंगे। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपनी मातृभूमि की आन-बान-शान को बचाने के लिए जी जान एक कर देंगे। एक ज्योतिषी होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने देश के खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए कुछ ज्योतिषीय गणनाएं आप लोगों से सांझा करूं। दोस्तों सबसे पहले मैं बात करता हूं अपनी भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में। जैसा कि मैंने पहले भी आपके समक्ष अपनी गणनाओं में बताता था कि विराट कोहली की कुंडली का यह स्वर्णिम समय चल रहा है। विराट के बारे में यह दो लाइन बिल्कुल सटीक बैठती है। " मैं उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है, बंजर भूमि में पलकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है। दोस्तों आप अंदाजा लगाइए कि जिस समय विराट कोहली के पिता ने अपने प्राण त्याग दिए थे, उस समय भी इस इंसान ने अपना मैच खेला और उसको वरीयता दी। अपने कर्तव्य को निभाया। इसका मतलब यह है कि उनके पिता की आत्मा भी उनके साथ है कल के मैच में कहीं न कहीं विराट के पिता उनको देख रहे होंगे तो मतलब है कि विराट कल एक चमत्कारी रिकॉर्ड की तरफ आगे बढ़ेंगे और भारत की जीत को प्रशस्त करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

अब हम बात करते हैं कुछ ज्योतिषीय गणनाओं के बारे में जो भारत के अनुकूल हैं-

1. दोस्तों जैसा मैंने देखा है कल मैच के समय की जो कुंडली रहेगी वह कुंभ लग्न की रहेगी। इस समय भारतवर्ष का शनि बहुत अच्छा चल रहा है और शनि देव गोचर में अपनी राशि में ही भ्रमण कर रहे हैं। जो स्टेडियम का नाम है वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम है और हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का शनि भी बहुत अच्छा है। यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 तक अस्त रहेंगे मंगल देव, बदलेगी 5 राशियों की किस्मत! 7 राशि वाले रहें सतर्क 2. अगर कल भारत टॉस जीता है तो उसको पहले गेंदबाजी लेनी चाहिए। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को 270 रन से पहले रोक देता है तो भारत के जीत के आसार बढ़ जाएंगे। हमारे गेंदबाज शमी की भी राशि कुंभ है तो यह गेंदबाजी में कल फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। 2. जब भारत दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करेगा तो विराट कोहली एक अच्छा स्कोर बनाएंगे और भारत यह मैच 49 वे ओवर से पहले जीत जाएगा। 3. अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे 300 रन का आंकड़ा पार करना होगा। इस अवस्था में भारत का कोई एक खिलाड़ी शतक अवश्य बनाएगा। 4. जब ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेगी तो इस अवस्था में 10 रन से ज्यादा के अंतर से हारेगी। कुल मिलाकर कल अपने तिरंगे की शान व प्रतिष्ठा के लिए 140 करोड़ भारतीय अपने सब्र का फल चखेंगे। दोस्तों 19 नवंबर 2023 इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है। कल कुछ अलग चमत्कारिक रिकॉर्ड बनने वाले हैं। हम सब इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बने। कुछ तो बात है इस देश की माटी में जिसने सचिन और विराट जैसे खिलाड़ियों को जन्मा है। चलते चलते मेरी और न्यूज़ 24 चैनल की ओर से दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद। भारतीय खिलाड़ियों के लिए दो विशेष पंक्तियां- "सूरज सा तेज नहीं मुझमें दीपक सा जलता देखोगे। मुझको मेरी हद रोशन करने से आखिर कब तक रोकोगे। -ज्योतिषाचार्य डॉ. संजीव शर्मा मेरठ


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.