TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

4 सितंबर को संभलकर रहें ये 3 राशियां, हो सकती है समस्या

Daily Horoscope: कुछ राशि वालों के लिए 4 सितंबर 2025 का दिन अच्छा नहीं रहने वाला है। इन राशि वालों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए 4 सितंबर का दिन अच्छा नहीं रहेगा और दिन को अच्छा बनाने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?

Credit-freepik

Daily Horoscope: 4 सितंबर 2025 का दिन कुछ खास ज्योतिषीय प्रभावों से भरा रहेगा। इस दिन द्वादशी तिथि है, जो पूजा-पाठ के लिए अच्छी मानी जाती है, लेकिन कुछ राशियों के लिए चंद्रमा का मकर राशि में होना परेशानी दे सकता है। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र दिन में जोश और मेहनत की ऊर्जा देगा, लेकिन रात को श्रवण नक्षत्र शुरू होने से मन में उलझन या भावनात्मक बेचैनी बढ़ सकती है। सौभाग्य योग दिन के पहले हिस्से में थोड़ा सपोर्ट करेगा, लेकिन शोभन योग और बव-बालव करण की वजह से छोटी-मोटी रुकावटें आ सकती हैं।

ग्रहों की चाल की बात करें तो चंद्रमा मकर में होने से कुछ राशियों के लिए भावनात्मक और मानसिक तनाव ला सकता है। सिंह राशि में सूर्य, बुध और केतु का जमावड़ा आत्मविश्वास तो देगा, लेकिन केतु की वजह से दिमाग में भटकाव या गलत फैसले होने का डर रहेगा। मिथुन में गुरु की मौजूदगी दिमाग को तेज करेगी, लेकिन कुंभ में राहु और मीन में शनि की चाल अचानक मुश्किलें या पुराने कर्मों का हिसाब-किताब सामने ला सकती है। कर्क में शुक्र की स्थिति दिल को थोड़ा नरम और भावुक बनाएगी, जो कुछ राशियों के लिए अच्छा नहीं होगा। आइए जानते हैं कि 4 सितंबर का दिन किन राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा और दिन को अच्छा बनाने के लिए क्या उपाय करें?

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष वालों के लिए चंद्रमा दसवें भाव में रहेगा, जिससे ऑफिस में तनाव, बॉस या सहकर्मियों से बहस और काम में रुकावट आ सकती है। सिंह में सूर्य, बुध और केतु आपके पांचवें भाव में हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई, क्रिएटिव काम या रोमांटिक रिश्तों में दिक्कत हो सकती है। केतु की वजह से दिमाग में भटकाव रहेगा और गलत फैसले लेने का डर रहेगा। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र मेहनत करने की प्रेरणा देगा, लेकिन बव करण की वजह से मन बेचैन रह सकता है। इस दौरान आपके काम में रुकावट, दिमागी तनाव और फैसलों में गलती की आशंका हो सकती है।

---विज्ञापन---

उपाय: सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करें और किसी गरीब को लाल मसूर की दाल दान करें।

कर्क राशि

कर्क वालों के लिए चंद्रमा सातवें भाव में होगा, जिससे पति-पत्नी या बिजनेस पार्टनर के साथ तकरार या गलतफहमी हो सकती है। कर्क राशि में शुक्र होने से आपका आत्मविश्वास तो बढ़ेगा, लेकिन कुंभ में राहु आठवें घर में अचानक स्वास्थ्य की दिक्कत या पैसों का नुकसान ला सकता है। रात में श्रवण नक्षत्र शुरू होने से छोटी-छोटी बातों पर मन उदास हो सकता है। सौभाग्य योग थोड़ी राहत देगा, लेकिन भावनाओं पर काबू रखना जरूरी होगा। इससे रिश्तों में तनाव, सेहत की चिंता और मन में बेचैनी हो सकती है।

उपाय: चंद्रमा को शांत करने के लिए किसी मंदिर में दूध या चावल का दान करें।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए चंद्रमा चौथे घर में रहेगा, जिससे घर में तनाव, मां की सेहत की चिंता या प्रॉपर्टी से जुड़ी दिक्कत हो सकती है। सिंह में सूर्य, बुध और केतु 11वें भाव में होने से दोस्तों के साथ गलतफहमी या पैसे के मामले में नुकसान हो सकता है। मीन में शनि पांचवें भाव में पढ़ाई या क्रिएटिव काम में रुकावट ला सकता है। उत्तराषाढ़ा नक्षत्र परिवार की जिम्मेदारियों को बढ़ाएगा, लेकिन बव-बालव करण की वजह से मन में बेचैनी रह सकती है। इससे घरेलू तनाव, दोस्तों से गलतफहमी बढ़ेगी। इसके साथ ही कमाई में रुकावट हो सकती है।

उपाय: गाय को हरी घास या पालक खिलाएं और मां दुर्गा को सफेद फूल चढ़ाएं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- इन 6 राशियों का गोल्डन पीरियड स्टार्ट, मंगल ने किया नक्षत्र परिवर्तन


Topics: