Holi Horoscope: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2024 की होली बहुत ही खास और महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि इस दिन चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है। ज्योतिषियों के अनुसार, होली पर चंद्र ग्रहण करीब 100 साल बाद लगेगा। बता दें कि होली के दिन कुछ विशेष योग भी बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होली के दिन लगभग 500 साल बाद 6 तरह के विशेष योग बनने वाले हैं।
ज्योतिषियों का मानना है कि होली का पर्व इस बार का बेहद ही खास रहेगा। क्योंकि होली के दिन वृद्धि योग, रवि योग, बुधादित्य योग, धन शक्ति योग, त्रिग्रही योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं। होली पर विशेष योग बनने से कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पडे़गा। तो आज इस खबर में जानेंगे कि होली के दिन किन-किन राशियों को विशेष योग का लाभ मिलने वाला है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले लोगों के लिए इस बार की होली कई शुभ फल लेकर आ रही है। होली के दिन कारोबार से संबंधित कुछ अच्छी खुशखबरी मिल सकती है। साथ ही जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं उनके करियर में अचानक बदलाव देखने को मिलेंगे। सीनियर का साथ मिलेगा। साथ ही घरवालों की ओर से अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जो लोग शादी-शुदा है उनके जीवन में खुशियां आएंगी।
कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों के लिए इस साल की होली लाभ ही लाभ लेकर आएगा। बता दें कि जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनको होली के दिन ही कुछ अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। रिश्तों में मधुरता आएगी। जीवनसाथी का साथ मिलेगा।