TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Guru Uday 2025: 9 जुलाई को गुरु उदय से से शुरू होगा इन 5 राशियों का गोल्डन टाइम, अपार धन के साथ मिलेगी पद-प्रतिष्ठा

Guru uday 2025: धन-समृद्धि और ज्ञान के दाता गुरु ग्रह अभी अस्त अवस्था में गोचर कर रहे हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, गुरु बृहस्पति अब 9 जुलाई को उदित होंगे। उनके उदय होने से 5 राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होने के योग बन रहे है और इन राशियों के जातक अपार धन के साथ पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Guru uday 2025: धन-समृद्धि और ज्ञान के दाता ग्रह गुरु बृहस्पति 12 जून, 2025 से अस्त हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, देवों के गुरु बृहस्पति अब अगले महीने यानी जुलाई में 9 तारीख को 04:44 AM बजे फिर उदित होंगे। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, गुरु ग्रह के कुल 27 दिनों की अस्त अवधि में कोई शभ और मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। आपको बता दें कि गुरु बृहस्पति ज्ञान, धर्म, धन, पद-प्रतिष्ठा और भाग्य के कारक और स्वामी ग्रह हैं। जब उनका उदय होता है तो इसका सकारात्मक असर जातकों की जिंदगी में नए अवसर और तरक्की लाता है।

गुरु उदय का राशियों पर असर

ज्योतिषचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, गुरु के उदय होने के बाद न केवल शादी-विवाह और अन्य शुभ काम आरंभ होंगे, बल्कि 5 राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होगा और इन राशियों के जातकों को अपार धन के साथ पद-प्रतिष्ठा मिलने के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं? ये भी पढ़ें: घर के मंदिर में रखें ये 5 मूर्तियां, कभी नहीं रुकेगी बरकत; नहीं रहेगा हाथ तंग

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए गुरु उदय अत्यंत शुभ संकेत दे रहा है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की सराहना होगी। उच्च पद की प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आप सरकारी नौकरी या प्रमोशन की प्रतीक्षा में हैं तो अब आपका समय आ गया है। धन की आवक में वृद्धि होगी और कोई रुका हुआ कार्य भी पूर्ण हो सकता है। पारिवारिक जीवन में भी सम्मान बढ़ेगा।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु का उदय जीवन में नई दिशा लाएगा। आपकी नेतृत्व क्षमता को पहचान मिलेगी। समाज में प्रतिष्ठा में इज़ाफा होगा। व्यवसाय में नए समझौते या साझेदारी लाभदायक सिद्ध होगी। विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। धन लाभ के भी प्रबल योग बन रहे हैं। ये भी पढ़ें: धन होगा आपकी ओर आकर्षित, बुरे सपने आने हो जाएंगे बंद; रात में करें ये सरल उपाय

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए गुरु उदय का समय अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। खासकर जो लोग शिक्षा, लेखन, क़ानून या न्याय क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। आपकी वाणी की मधुरता लोगों को प्रभावित करेगी। आपके संबंधों में भी मधुरता आएगी। बैंक बैलेंस में सुधार होगा। निवेश से लाभ मिलने की संभावना है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को गुरु उदय के कारण भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जो योजनाएं अभी तक अधूरी थीं, वे अब पूरी होने लगेंगी। नौकरीपेशा लोगों को नई ज़िम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो भविष्य में तरक्की का रास्ता खोलेंगी। संपत्ति या वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं। पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।

मीन राशि

मीन राशि पर गुरु की सीधी दृष्टि अत्यंत फलदायक रहेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और लंबे समय से अटके काम अब तेजी से पूरे होंगे। छात्रों के लिए भी यह समय अनुकूल है। धन लाभ के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नति के संकेत भी हैं। धार्मिक यात्रा का योग बन सकता है और जीवन में शांति व संतुलन की भावना प्रबल होगी। ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: मूर्ख व्यक्ति सहित इन लोगों को सलाह देना है अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारना, भूलकर भी न करें ये गलती डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---