Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Guru Gochar 2025: 14 मई को गुरु गोचर इन 3 राशियों के लिए रहेगा वरदान, सभी परेशानियां होंगी दूर!

Guru Gochar: वर्ष 2025 में 14 मई को गुरु ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इस बार वो वृषभ राशि में से निकलकर मिथुन में गोचर करेंगे। चलिए जानते हैं गुरु गोचर का किन तीन राशियों के ऊपर सबसे ज्यादा शुभ प्रभाव पड़ने वाला है।

इन राशियों के लिए शुभ रहेगा गुरु गोचर!
Guru Gochar 2025: गुरु ग्रह, जिसे बृहस्पति और देवगुरु बृहस्पति कहा जाता है, उसका ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। ये एक शुभ ग्रह है, जिसका संबंध ज्ञान, भाग्य, संतान, धन, विवाह, शिक्षा, करियर और धर्म आदि से है। जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, वो काफी बलवान होते हैं। ये लोग अपने ज्ञान से जीवन में बड़े से बड़ा मुकाम हासिल करते हैं। हालांकि, जब-जब गुरु की चाल बदलती है, तो उसका शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। चलिए जानते हैं मई माह में किस समय गुरु राशि परिवर्तन करेंगे और उसका किन तीन राशियों के जातकों के ऊपर शुभ प्रभाव पड़ेगा।

किस समय गुरु करेंगे गोचर?

पंचांग के मुताबिक, साल 2025 में 14 मई को दोपहर 11 बजकर 20 मिनट पर गुरु ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। बुधवार को गुरु ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगे। ज्योतिष में बुध ग्रह को मिथुन राशि का स्वामी माना जाता है, जिसमें जन्म व्यक्ति चंचल और उत्साही स्वभाव के होते हैं। बता दें कि इस समय गुरु ग्रह वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। ये भी पढ़ें- Budh Ast 2025: 21 दिन तक बुध के अस्त रहने से इन 3 राशियों को होगा अपार लाभ, पूरी होंगी इच्छाएं!

कर्क राशि

गुरु गोचर का कर्क राशि के जातकों के ऊपर शुभ प्रभाव पड़ेगा। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अच्छे अवसर मिलेंगे। पुराना निवेश दुकानदारों के लिए लाभकारी साबित होगा। बिजनेस करने वालों लोगों को धन लाभ होगा, जिससे वो कर्ज के पैसे आसानी से चुका पाएंगे। जिन जातकों की उम्र 40 से 90 के बीच है, उन्हें पुरानी बीमारी के दर्द से छुटकारा मिलेगा और सेहत में सुधार होगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के जीवन में 14 मई के बाद खुशियों का आगमन होगा। गुरु ग्रह की कृपा से छात्रों की बुद्धि का विकास होगा और उनका पढ़ाई में मन लगेगा। प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में है। कोई बड़े प्रोजेक्ट से कारोबारियों को अपार लाभ होने की संभावना है। वहीं जिन जातकों की आयु 50 से अधिक है, उनकी सेहत बढ़िया रहेगी। किसी गंभीर बीमारी होने की संभावना नहीं है।

मीन राशि

गुरु देव की कृपा से मीन राशि के जातकों की सेहत में सुधार होगा। परिवार में खुशियां बनी रहेंगी और घरवालों के बीच चल रहा मन-मुटाव दूर होगा। आईटी, मार्केटिंग, हेल्थ, मीडिया, मैनेजमेंट और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी। दुकानदारों को रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। छोटे व्यापारियों के काम की ग्रोथ होगी। जिन जातकों की आयु 40 से ज्यादा है, उनका स्वास्थ्य साल 2025 में सही रहने वाला है। ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: Beauty With Brain होती हैं इन 3 राशियों की लड़कियां, देखते ही लड़के हो जाते हैं लट्टू! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---