---विज्ञापन---

Zodiac Signs: 10 से 16 फरवरी तक खत्म होगा इन 3 राशियों की लव लाइफ का स्ट्रगल, शुरू होगा रोमांस का नया चैप्टर!

Zodiac Signs: 10-16 फरवरी, 2025 तक ग्रहों के गोचर से बने योग संयोग के कारण 3 राशियों के लिए लव लाइफ और रिश्तों की मुश्किलें खत्म के होने योग बन रहे हैं। सिंगल लोगों के लिए भी नए अवसर सामने आएंगे और रोमांस का नया चैप्टर शुरू हो सकता है। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Feb 8, 2025 20:40
Share :
february-love-horoscope

Zodiac Signs: 10-16 फरवरी, 2025 ग्रहों के गोचर से बने योग संयोग के कारण तक 3 राशियों के लिए लव लाइफ और रिश्तों की मुश्किलें खत्म के होने योग बन रहे हैं। हालांकि, रिश्ते और संबंध के मामले में कुछ भी अपने-आप नहीं होता है, आपको बिगड़े रिश्तों को सुधारना है, तो ये देखना होगा कि और क्या करने की जरूरत है। वहीं, नए संबंध बनाने के लिए उत्साह और ऊर्जा को एक लेवल पर रखना आवश्यक है, जबकि वर्तमान रिश्तों में गर्माहट और ताजगी रहे, इसके लिए भी समय देने की जरूरत होगी।

दिसंबर 6, 2024 से मंगल वक्री चाल चल रहे हैं, जिससे इन 3 राशियों के जातकों बीते हुए अहसासों और फैसलों पर सोचने का मौका मिला, ताकि वे अपने जीवन में सही रास्ते पर चल सकें। मंगल 23 फरवरी को मार्गी होकर सीधी चाल चलने वाले हैं, लेकिन उससे पहले 16 फरवरी, रविवार को तुला राशि के चंद्रमा के साथ उसकी युति बन रही है, जो प्यार में आपके फैसलों को एक नई राह दिखाएगी। लेकिन इन सबके लिए इन 3 राशियों के ग्रह और नक्षत्र इन राशियों के फेवर में हेल्प करेंगे। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: सावधान! कहीं गलत दिशा में तो नहीं लगा है आपका बिजली का मीटर, बिल भरते-भरते रहेंगे परेशान!

मेष राशि

11 फरवरी को बुध और यूरेनस ग्रह की केंद्र दृष्टि योग से आपके लव लाइफ में रोमांटिकता बढ़ेगी। 15 फरवरी बुध और शुक्र के दशांक योग से आप अपने रिश्ते में अधिक उत्साह और जुनून का अनुभव करेंगे। विवाहित जीवन में पति-पत्नी के बीच प्यार और समझ बढ़ेगी, और किसी भी तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी। प्रेम संबंधों में नई ऊर्जा और उत्साह आएगा। सिंगल लोगों को नए रिश्ते बनाने के अवसर मिलेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ संबंध मजबूत होंगे। पारिवारिक सदस्यों के बीच सहयोग और प्यार बढ़ेगा। आप अपने प्रेम जीवन में पुरानी बाधाओं को छोड़कर नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं। मेष राशि के जातकों के लिए यह समय प्रेम में नई ऊंचाइयों को छूने का है।

---विज्ञापन---

सिंह राशि

फरवरी के महीने में, सिंह राशि के जातकों के लिए प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है। 12 फरवरी को सिंह राशि में पूर्णिमा के दौरान, आप अपने रिश्ते में स्पष्टता और समझ बढ़ा सकते हैं। यह समय पुराने मतभेदों को सुलझाने और अपने साथी के साथ मजबूत बंधन बनाने का है। शुक्र के मीन राशि में गोचर के कारण, आपकी लव लाइफ में समझदारी बढ़ेगी, जिससे आप अपने साथी के साथ नए अनुभवों का आनंद ले सकेंगे। पार्टनर के साथ संवाद बेहतर होगा और रिश्ते में नई गहराई आएगी। प्रेम संबंधों में रोमांस और आकर्षण बढ़ेगा। पुराने रिश्ते में नई चमक आएगी। सिंगल लोगों को नए रिश्ते बनाने के लिए उत्तम समय मिलेगा। सामाजिक जीवन में सक्रियता बढ़ेगी।

वृश्चिक राशि

फरवरी 2025 में, वृश्चिक राशि के जातकों के प्रेम जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की संभावना है। यह समय आपके लिए अपने साथी के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने और अपने संबंधों को मजबूत करने का है। शुक्र के मीन राशि में गोचर के कारण, आप अपने प्रेम जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का अनुभव करेंगे। वहीं बुध के कुंभ में गोचर करने से आपके रिश्ते में नयापन और ताजगी आएगी। पति-पत्नी के बीच प्यार और समझ बढ़ेगी और किसी भी तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी। पुराने विवाद को सुलझाने में घर के लोग भी हेल्प करेंगे। नए संबंधों में नई ऊर्जा और उत्साह से नजदीकियां बढ़ेंगी। सिंगल लोगों को नए रिश्ते बनाने के अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Asht Chiranjeevi: केवल हनुमान जी ही नहीं, हिन्दू पौराणिक कथाओं के ये 7 नायक भी हैं चिरंजीवी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष  शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 08, 2025 08:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें