---विज्ञापन---

Good Friday 2023 Wishes: गुड फ्राइडे पर अपनों को इन कोट्स और मैसेज से दें शुभकामना संदेश

Good Friday Wishes 2023 : आज गुड फ्राइडे है। गुड फ्राइडे को ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था और उन्होंने अपने प्राण त्यागे थे। ईसाई धर्म को मानने वाले लोग गुड फ्राइडे के दिन लोग प्रभु यीशु के बलिदान […]

Edited By : Pankaj Mishra | Apr 7, 2023 06:11
Share :
Good Friday

Good Friday Wishes 2023 : आज गुड फ्राइडे है। गुड फ्राइडे को ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था और उन्होंने अपने प्राण त्यागे थे। ईसाई धर्म को मानने वाले लोग गुड फ्राइडे के दिन लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद करते हैं, चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं, उनके द्वारा दिए शांति और प्रेम के मार्ग पर चलने का वचन लेते हैं और एक-दूसरे को गुड फ्राइडे की बधाई देते हैं।

गुड फ्राइडे के मौके पर आप भी अपने परिवार, प्रियजनों और दोस्तों को इन बधाई संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते है…

---विज्ञापन---

1- प्रभु यीशु से प्रार्थना है कि,
उनका आशीर्वाद, प्यार, कृपा,
सदा आपके ऊपर बना रहे,
आप यूं ही मुस्कुराते रहे।
गुड फ्राइडे
Wish You a Very Happy Good Friday.

---विज्ञापन---

2- जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।
May God Bless You
Happy Good Friday.

3- जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां हम में
दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी।
Happy Good Friday.

4- ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं
सिर्फ सच्चे दिल से आपको
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
Happy Good Friday.

5- यीशु के चरणों की धूल हैं हम,
प्रभु के लिए प्यारे फूल हैं हम,
हर हाल में प्रभु ने हमें अपनाया,
जश्न मनाओ,
गुड फ्राइडे का दिन आया
Happy Good Friday.

6- चर्च को फूलों से सजाया है,
गमों को उसने मिटाया है,
भटक गए थे हम सच्चाई की राह से,
सही राह पर उन्होंने लाया है,
गुड फ्राइडे।
Wish You a Very Happy Good Friday.

7- प्यार करने का वादा लो,
क्षमा करें और साथ जीवन जिएं,
इस गुड फ्राइडे पर शांति से भरपूर।
Wish You a Very Happy Good Friday.

8- ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आपको सुकून दें,
सदा अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें।
गुड फ्राइडे के पवित्र पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Good Friday.

9- अगर सुख है तो परेशानियां भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने खोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं।
गुड फ्राइडे
Happy Good Friday.

10- गुड फ्राइडे पर आप के बारे में सोचते हुए,
और प्रार्थना करते हुए कि प्रभु आपको,
हमेशा अपनी प्रेममयी देखभाल में बनाए रखे।
Happy Good Friday.

11- प्रार्थना है कि ईश्वर आपके ऊपर,
अपना प्यार और आशीर्वाद सदा बनाए रखेंगे,
उनकी कृपा से आपका जीवन खुशहाल बने,
आर आपके जीवन में कभी कोई कमी ना आए
गुड फ्राइडे
Happy Good Friday.

 

 

 

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Apr 07, 2023 06:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें