TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

सपने में पूर्वजों का दिखना देते हैं ये खास संकेत, नदरअंदाज करना पड़ सकता है भारी!

Dream Interpretation: अक्सर लोग नींद में स्वप्न देखते हैं. इनमें से कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बेहद अशुभ संकेत देने वाले होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर एक सपना कोई ना कोई खास संकेत जरूर देता है। सपने में पूर्वजों को देखना भी खास संकेत देता है। हालांकि यह इस बात पर […]

सपने में पूर्वजों का दिखना देते हैं ये खास संकेत, नदरअंदाज करना पड़ सकता है भारी!
Dream Interpretation: अक्सर लोग नींद में स्वप्न देखते हैं. इनमें से कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बेहद अशुभ संकेत देने वाले होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर एक सपना कोई ना कोई खास संकेत जरूर देता है। सपने में पूर्वजों को देखना भी खास संकेत देता है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि सपने में पूर्वजों को किन परिस्थियों में देखा गया है। आइए स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हम आपको बता रहे हैं कि सपने में पूर्वजों को देखना क्या संकेत देता है।

सपने में पूर्वजों को देखने के मतलब | Ancestors in Dream 

  • स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में पूर्वजों को देखना एक शुभ स्वप्न है। अगर कोई सपने में अपने माता-पिता को देखता है तो ऐसा सपना शुभ संकेतक होता है। जो इस बात का पूर्व संकेत देता है कि करियर और रोजगार में तरक्की के साथ-साथ सम्मान मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें: Mandir Vastu Tips: घर के पूजा मंदिर में भूल से भी ना रखें ये 4 मूर्तियां, वरना छिन जाएगा सारा सुख
  • वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सपने में किसी ऐसे व्यक्ति को देखता है जिसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है और वह उसे जानता हो तो यह सपना संकेत देता है कि उस व्यक्ति से अभी भी लगाव है। साथ ही वह सपने में आए व्यक्ति को किसी ना किसी रूप में जरूर याद कर रहा है।
  • सपने में पूर्वजों को दखना यह भी संकेत देता है कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है। या फिर पूर्वजज किसी बड़ी घटना का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों के निमित्त तर्पण और श्राद्ध इत्यादि कार्य कराने चाहिए। ताकि पूर्वजों की आत्मा को शांति मिल सके। ध्यान रहे, इस सपने को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सपने में पूर्वजों को हंसते या मुस्कुराते हुए देखना बेहद शुभ माना जाता है। यह सपना शुभ संकेत देने वाला माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसे सपने ये संकेत देते हैं कि पूरे परिवार पर पितरों की कृपा है। इसके अलावा यह सपना घर-परिवार में सुख-समद्धि लाने वाला भी माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Puja Mandir: पूजा घर में धोखे से भी दिख जाए ये 1 जीव, समझिए बहुत जल्द बनने वाले हैं अमीर!
  • सपने में पितरों से बात करना भी एक शुभ स्वप्न है। यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि भविष्य में कोई बड़ी घटना होने वाली है। इसके अलावा यह स्वप्न दुर्घटना से बचाने वाला भी माना जाता है। वहीं सपने में पूर्वजों को गु्स्सा करते हुए देखना शुभ नहीं होता है। यह सपना इस बात का भी संकेत देता है कि पितृ देव आपसे खुश नहीं है। ऐसे में पितरों को खुश करने के लिए पितृ पक्ष में तर्पण और श्राद्ध कराना चाहिए। माना जाता है कि ऐसे सपने सिर्फ उन लोगों को ज्यादातर आते हैं जिसके घर में पितृ दोष रहता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.