Budh ke Upay: पंचांग की गणना के अनुसार बुध ग्रह 23 अप्रैल 2023 को मेष राशि में अस्त हो रहा है। ज्योतिष में बुध को ज्ञान, विज्ञान, व्यापार, बुद्धि का कारक बताया गया है। बुध के अस्त होने से इन सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों पर भी इसका व्यापक असर पड़ेगा और उन्हें अपने जीवन में विफलता और नकारात्मकता का सामना करना पड़ सकता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में कुछ बहुत ही आसान उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से प्रतिकूल बुध का असर समाप्त होता है और वह शुभ फल देने लगता है। जानिए बुध के उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: Surya ke Upay: सूर्य को जल चढ़ाते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, कंगाल हो जाएंगे
बुध के इन उपायों से बनेगी बिगड़ी बात (Budh ke Upay)
रोजाना भीगे हुए चने अपने हाथ से पक्षियों को खिलाएं। यदि ऐसा संभव न हो तो गाय को हरा चारा खिलाएं।
प्रत्येक बुधवार को गणपति अथवा मां दुर्गा की पूजा करें। पूजा में उन्हें दूर्वा (हरी दूब या घास) अर्पित करनी चाहिए। इससे बुध तुरंत ही शांत होता है।
बुध के महामंत्र ‘ॐ बुधाय नम:’ का प्रतिदिन कम से कम 108 बार जप करें।
महिलाओं तथा किन्नरों का भूल से भी अपमान न करें। इनके अपमान से शुभ फल दे रहा बुध भी उल्टा फल देने लगता है।
भगवान शिव की पूजा करने से भी अशुभ बुध भी शुभ फल देने लगता है।