Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

छठ पूजा का सूप-दउरा ले जाते वक्त रखें खास बातों का ध्यान, छठी मैया व सूर्य देव होंगे प्रसन्न

Chhath Puja 2023: छठ पूजा में छठ घाट पर सूप-दउरा ले जाने की मान्यता है। मान्यता है कि छठ घाट पर दउरा ले जाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना रखना पड़ता है। तो आइए विस्तार से जानते हैं किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

chhath ghaat
 Chhath Puja 2023: हिंदू धर्म का सबसे कठिन पर्व छठ महापर्व नहाय खाय से शुरु हो चुका है। आज छठ पूजा का तीसरा दिन है। छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है साथ ही छठी मैया के लिए सूप और दउरा भी सजाया जाता है। सूप और दउरा सजाकर छठ घाट पर ले जाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है छठ घाट पर दउरा ले जाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखा जाता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि छठ घाट पर दउरा ले जाते समय किन-किन विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं। यह भी पढ़ें- सूर्य देव को दूध या पानी किससे देना चाहिए पहला अर्घ्य, जानें क्या है मान्यता

छठ घाट पर दउरा ले जानें के नियम

छठ घाट पर सूप या दउरा उठाते वक्त या घर से ले जाते वक्त विशेष नियम का पालन करना जरूरी है। मान्यतानुसार, जिस टोकरी में छठी मैया की पूजा के निमित्त प्रसाद रखा हो उसे स्वच्छ वस्त्र से ढककर घाट पर ले जाना चाहिए। ध्यान रहे कि दउरा उठाने वाले पैर में जूते या चप्पल न पहने हों। यह भी पढ़ें- छठ पूजा पर राशि अनुसार अर्पित करें खास वस्तुएं, सूर्य देव होंगे प्रसन्न नौकरी-व्यापार में होगी जमकर तरक्की इसके अलावा छठ पूजा का दउरा उठाने से पहले स्नान करके पूर्ण रूप से शुद्ध होना जरूरी है। ऐसे में छठ पूजा का डाला उठाते वक्त इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर इस दौरान मन ही मन सूर्य देव के विशेष मंत्रों का जाप करेंगे तो शुभ फल की प्राप्ति होगी। यह भी पढ़ें- छठ पूजा का तीसरा दिन आज, जानें 10 बड़े शहरों में कब दिया जाएगा संध्या अर्घ्य डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---