TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Chhat Puja 2022: इन गानों के बिना अधूरा है छठ, लोगों के दिल को छू रहे हैं ये गाने

Chhat Puja 2022: आज महापर्व छठ है। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का तीसरा दिन है। आज शाम में डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य दिया जाएगा। त्योहार बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत करीब सभी राज्यों में मनाया जा रहा है। इस मौके पर यूट्यूब पर छठ के […]

Chhat Puja 2022: आज महापर्व छठ है। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का तीसरा दिन है। आज शाम में डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य दिया जाएगा। त्योहार बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत करीब सभी राज्यों में मनाया जा रहा है। इस मौके पर यूट्यूब पर छठ के गाने जमकर खूब धूम मचा रहे थे। खास अवसर पर आपके लिए हम खास गाने लेकर आए है। ऐसा ही एक भोजपुरी गाना स‍िंगर मनोज तिवारी का है जो कि बार-बार देखा जा रहा है। मनोज तिवारी के इस भोजपुरी गाना का नाम 'छठी मैया के दिहल ललनवा' है जो कि फैन्स के बीच धूम मचा रहा है। वहीं शारदा सिन्हा का एक गाना है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। जिसके बोल है पहील पहील छठी मैया.... आप भी छठ के इस खूबसूरत गीत सुनिए प्रियंका सिंह ने भी छठ के एक गीत को अपनी आवाज देकर गाने को और मजेदार कर दिया है। घरे-घरे होता छठी माई के बरतीया, इस गाने को सुन आप को भी आनंद आ जाएगा। इस गाने को सिंगर आम्रपाली ने गाया है। रितेश पांडे के इस गाने को भी बहुत बार सुना गया है।    


Topics:

---विज्ञापन---