TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

5 गानों के बिना अधूरा है छठ महापर्व, देखें लोकप्रिय Chhath Video Song

Chhath Puja Geet: इस खबर में है छठ पर्व से संबंधित 5 सबसे बेहतरीन भोजपुरी गानों की लिस्ट। तो आइए सुनते हैं।

Chhath Puja Geet
Chhath Puja Geet: सनातन धर्म का सबसे कठिन पर्व छठ का पर्व है। कहा जाता है कि छठ का व्रत संतान की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, प्रत्येक साल दिवाली के 5 दिन बाद छठ महापर्व की शुरुआत होती है। पंचांग के अनुसार, यह पर्व कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से शुरू होती है। इस साल छठ पर्व की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है जिसकी समाप्ति 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ आस्था का पर्व है। इस पर्व में 36 घंटे निर्जला उपवास रखा जाता है। साथ ही छठी मईया की गीत भी गाया जाता है। छठ के गीत के कारण पूरा माहौल भक्ति का बना रहता है। आज इस खबर में बताने वाले हैं, छठ मईया के 5 सबसे प्रिय गीत के बारे में।
  1. उग हे सूरज देव
यह भी पढ़ें- कब है बलि प्रतिपदा, जानें शुभ मुहूर्त व महत्व 2. केलवा के पात पर 3. काँच ही बाँस के बहंगिया 4. उगी हे सूर्यमल नइयो ना डोले 5. हो दीनानाथ यह भी पढ़ें-कब से शुरू है छठ पूजा? नोट करें नहाय-खाय, खरना की सही तारीख


Topics:

---विज्ञापन---