TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

तुला राशि में बना दुर्लभ चतुर्ग्रही योग, आज से वृषभ समेत 4 राशियों के आएंगे अच्छे दिन, होगा बंपर लाभ

Chaturgrahi Yoga in Libra: ज्योतिषीय गणना के मुताबिक 18 अक्टूबर को यानी आज रात बुध देव अपनी राशि बदलेंगे। बुध के तुला राशि में प्रवेश करते ही कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। दरअसल इस दौरान वृषभ समेत 4 राशि वालों के लिए चतुर्ग्रही अत्यंत शुभ है।

Chaturgrahi Yoga
Mercury Transit 2023: ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, बुध देव 18 अक्टूबर को यानी आज रात तुला राशि में प्रवेश करेंगे। बुध देव के तुला राशि में प्रवेश करते ही चतुर्ग्रही योग बनेगा। दरअसल इस वक्त तुला राशि में पहले से ही सूर्य समेत मंगल और केतु विराजमान रहेंगे। ऐसे में जब बुध देव तुल राशि में प्रवेश करेंगे तो चार ग्रहों के युति योग से चतुर्ग्रही योग बनेगा। ऐसे में चार ग्रहों के योग से तुला राशि में बना यह चतुर्ग्रही योग वृषभ समेत 4 राशियों के लिए अत्यंत शुभ और मंगलकारी साबित होगा। आइए जानते हैं कि चतुर्ग्रही योग से किन 5 राशियों की किस्मत संवरने वाली है।

तुला राशि

तुला राशि से जुड़े जातकों के लिए बुध का यह गोचर अत्यंत फायदेमंद साबित होगा। दरअसल इसी राशि में चार ग्रहों के मिलने से चतुर्ग्रही योग बनेगा। यह चतुर्ग्रही योग इस दौरान चारों तरफ से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान बुध देव की कृपा से बिजनेस में तरक्की होगी। इसके अलावा सूर्य देव की शुभ दृष्टि के कारण नौकरी में पदोन्नति का लाभ मिलेगा। साथ ही साथ इस दौरान पराक्रम बना रहेगा। इस दौरान आर्थिक लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। सेहत के लिहाज से भी यह चतुर्गही योग शुभ माना जा रहा है।

मिथुन राशि

ज्योतिषीय गणना के मुताबिक बुध का यह गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए खास है। दरअसल तुला राशि में बनने वाले चतुर्ग्रही योग के शुभ प्रभाव से नौकरी में खूब तरक्की मिलेगी। इस दौरान कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा। इसके अलावा बुध देव की कृपा दृष्टि के परिणामस्वरूप व्यापार से ढेर सारा धन आएगा। बुध गोचर की अवधि में जॉब में प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। पार्टनर के साथ अच्छ समय बीतेगा। कुल मिलाकर बुध का यह गोचर फायदेमंद साबित होगा। यह भी पढ़ें: नवरात्रि में नजर आएं 5 संकेत तो समझिए मां दुर्गा हैं बेहद प्रसन्न! जल्द घर आएगी सुख-समृद्धि और धन-दौलत

कन्‍या राशि

ज्योतिर्वद बता रहे हैं कि कन्या राशि से संबंधित जातकों के लिए बुध का यह गोचर शुभ फलदायी साबित होगा। इस दौरान करियर में जबरदस्त उन्नति देखने को मिलेगी। इस दौरान नौकरी में पदोन्नति का लाभ मिलेगा। इस दौरान बिजनेस से भी खूब आर्थिक उन्नति होगी। पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है। इसके अलावा इस दौरान शादीशुदा जिंदगी में भी खुशहाली नजर आएगी। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है। चूंकि इस दौरान मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होगी। ऐसे में आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं है। दरअसल तुला राशि में बनने वाला चतुर्ग्रही योग नौकरी-व्यापार के लिहाज से अत्यंत शुभ रहेगा। इस दौरान ग्रहों के शुभ प्रभाव से धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। जीवन में धन का प्रवाह बना रहेगा। विदेश में नौकरी करने का योग बनेगा। बिजनेस के लिहाज से की गई यात्रा फायदेमंद साबित होगी। घर-परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। इसके अलावा सेहत की दृष्टि से भी यह चतुर्ग्रही योग सकारात्मक साबित होगा। यह भी पढ़ें: नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती के 5 सिद्ध सम्पुट मंत्रों का जाप साबित होगा वरदान! घर आएगी सुख-समृद्धि डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.