TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Chaturgrahi Yog 2025: धनु राशि में बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

Chaturgrahi Yog 2025: वैदिक ज्योतिष में चतुर्ग्रही योग बहुत ही शक्तिशाली ज्योतिषीय संयोग माना जाता है. दिसंबर में धनु राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा. यह योग 3 राशि जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी होने वाला है. इन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होगा.

Photo Credit- News24GFX

Chaturgrahi Yog 2025: ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से शुभ-अशुभ योग का निर्माण होता है. अब दिसंबर महीने में धनु राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा. धनु राशि में बुध और सूर्य ग्रह विराजमान रहेंगे इसके बाद मंगल और शुक्र ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धनु राशि में इन चारों ग्रहों के होने से चतुर्ग्रही योग का निर्माण होगा. बता दें कि, जब एक ही राशि में चार ग्रह एक साथ विराजमान होते हैं तो इस दुर्लभ और शक्तिशाली ज्योतिषीय संयोग का निर्माण होता है. इस योग का राशियों पर प्रभाव पड़ता है. इस बार धनु राशि में चतुर्ग्रही योग के बनने से 3 राशियों को लाभ होगा.

चतुर्ग्रही योग से इन्हें होगा लाभ

---विज्ञापन---

मेष राशि

---विज्ञापन---

मेष राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग शुभ साबित होगा. मेष राशि के लोगों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा और धार्मिक और मांगलिक कार्य में शामिल होंगे. कारोबार के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आपके परिवार में सुख और खुशहाली बनी रहेगी. आपको मित्रों का समर्थन मिलेगा.

ये भी पढ़ें - Surya Gochar 2025: साल के आखिरी दिनों में होगा सूर्य का गोचर, इन 3 राशियों की होगी मौज-ही-मौज

धनु राशि

धनु राशि में चतुर्ग्रही योग के बनने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपके काम सफल होंगे और शादीशुदा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. करियर में तरक्की होगी. आपको प्रमोशन और सैलरी बढ़ने की खुशी मिल सकती है.

मीन राशि

मीन राशि वालों को चतुर्ग्रही योग के बनने से करियर और कारोबार में तरक्की मिलेगी. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. आप पूरी लग्न के साथ काम करें.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---