TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Chandra Gochar 2025: वृषभ से निकलकर मिथुन में चंद्र ने किया गोचर, इन 3 राशियों को सफल होने से नहीं रोक पाएगा कोई

Chandra Gochar 2025: बीते दिनों चंद्र देव ने वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में गोचर किया है। इस बार करीब तीन दिन तक चंद्र देव वृषभ राशि में रहेंगे, जिस दौरान सभी राशियों के जीवन में बदलाव आएगा। चलिए अब जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में, जिनके लिए ये गोचर बेहद लाभकारी रहने वाला है।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Chandra Gochar 2025: चंद्र ग्रह, नवग्रहों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये एक शुभ ग्रह है, जिसकी बाकी 8 ग्रहों की तुलना में सबसे ज्यादा बार चाल बदलती है। जब भी चंद्र ग्रह की जगह में परिवर्तन होता है, तो उसका सीधा प्रभाव राशियों के स्वभाव, मानसिक स्थिति, माता से रिश्ता और विचारों पर पड़ता है, क्योंकि चंद्र देव इन भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, बीते दिनों 24 जून 2025 को देर रात 11 बजकर 45 मिनट पर चंद्र देव ने मिथुन राशि में गोचर किया है। इससे पहले वो वृषभ राशि में मौजूद थे।

चंद्र देव अब 27 जून 2025 को प्रात: काल 01 बजकर 39 मिनट तक मिथुन राशि में रहेंगे। मिथुन को राशि चक्र में तीसरा स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी बुध देव हैं। चलिए जानते हैं 24 जून 2025 को हुए चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव किन तीन राशियों के ऊपर पड़ेगा।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

चंद्र देव ने वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर किया है, जिसका कहीं न कहीं शुभ प्रभाव वृषभ राशिवालों के ऊपर पड़ेगा। जीवन में आगे बढ़ने के नए द्वार खुलेंगे। जो लोग लंबे समय से एक ही जगह पर नौकरी कर रहे हैं, उनका स्थानांतरण हो सकता है। पिछले साल किए गए निवेश से अब मुनाफा होना शुरू होगा, जिसके कारण आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं जिन लोगों का खुद का बिजनेस है, उनकी कुंडली में संपत्ति का योग है।

---विज्ञापन---

ये भी पढें- Video: अंगारक योग के प्रभाव से इस राशिवालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, दुर्घटना के योग; जानें सावधानियां?

मिथुन राशि

चंद्र देव इस समय मिथुन राशि में मौजूद हैं, जो उनके लिए शुभ है। दुकानदारों के मुनाफे में बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद वो लोन के पैसे आसानी से चुका पाएंगे। कारोबारियों के रुके हुए सौदे पूरे होंगे, जिससे उनका काम एक बार फिर पटरी पर आ जाएगा। विवाहित जातकों की वाणी में मिठास आएगी, जिसका प्रभाव जीवनसाथी संग उनके रिश्ते पर भी पड़ेगा। उम्रदराज जातकों का सामाजिक दायरा बढ़ेगा। घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी।

तुला राशि

चंद्र देव की कृपा से विवाहित जातकों के जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। जो लोग सिंगल हैं, वो किसी खास व्यक्ति से मिलने जा सकते हैं। उम्मीद है कि आगे चलकर आप दोनों की दोस्ती और भी ज्यादा गहरी होगी। जॉब कर रहे जातकों की कुंडली में नई नौकरी का योग है। इस बार मौका अपने हाथ से न जाने दें। जिन लोगों की खुद की दुकान है या कारोबार है, वो जल्द मनचाही जगह पर मकान खरीद सकते हैं। इसके अलावा वाहन खरीदने का भी योग है।

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---