ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों का उल्लेख किया गया है, जिसमें से एक चंद्र ग्रह भी है। चंद्र ग्रह को मन, विचार, सुख, माता और चंचलता आदि का दाता माना जाता है, जो प्रत्येक राशि में दो से तीन तक विराजमान रहते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, आज यानी 27 अप्रैल 2025 को प्रात: काल 3 बजकर 38 मिनट पर चंद्र देव ने मेष राशि में कदम रखा है। मेष राशि में गोचर करने से पहले चंद्र देव मीन राशि में मौजूद थे।
आज से सवा दो दिन तक 12 राशियों के जीवन के ऊपर चंद्र गोचर का शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा। जहां कुछ राशियों के जीवन में तनाव उत्पन्न होगा तो कई जातकों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। चलिए जानते हैं आज से चंद्र किन तीन राशियों के लोगों के लिए धन की पोटली खोलने वाले हैं।
मिथुन राशि
फैमिली में चल रहा विवाद खत्म होगा।
घर रेनोवेट करने का फैसला ले सकते हैं।
कारोबारियों की किसी पुरानी प्रॉपर्टी की डील पूरी हो जाएगी, जिससे मोटा लाभ होगा।
ऑफिस में आ रहे चैलेंजेस को आप समय पर सॉल्व कर लेंगे, जिससे टारगेट आसानी से पूरा हो जाएगा।
जीवनसाथी संग चल रहे विवाद को समझदारी से सुलझाने का प्रयास करें।