चंद्र गोचर इन 3 राशियों के लिए रहेगा शुभ!
मेष राशि
मेष राशि के जातकों का भाग्य चंद्र देव की कृपा से चमक सकता है। करियर में उन्नति होगी और मानसिक तनाव कम होगा। कारोबारियों को रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। इस समय निवेश करने से दुकानदारों को अच्छा लाभ होगा। इसके अलावा वो खुद का वाहन भी जल्द खरीद सकते हैं। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे और जीवनसाथी संग अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: प्रीति-आयुष्मान योग का 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें लव राशिफल
---विज्ञापन---
कर्क राशि
चंद्र देव का 28 दिन बाद सिंह राशि में गोचर करना कर्क राशि के लोगों के लिए लाभदायक रहेगा। प्रमोशन और सैलरी वृद्धि का योग नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में बन रहा है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनका विवाह उनके सच्चे प्यार से तय हो सकता है। कारोबारी और दुकानदारों को अपार मुनाफा होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं जिन जातकों की आयु 66 से अधिक है, उनका स्वास्थ्य फरवरी माह में जनवरी के मुकाबले अच्छा रहेगा।सिंह राशि
चंद्र देव की कृपा से सिंह राशि के जातकों को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है। नौकरी कर रहे जातकों का कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा और रुके हुए कार्य पूरे होंगे। परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी। जीवनसाथी संग रोमांटिक समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा। वहीं जिन जातकों की आयु 50 से 70 के बीच है, उनकी सेहत होली तक बढ़िया रहेगी। ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: ग्रहों के शुभ योग से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, 2025 में होगी लव मैरिज!डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
---विज्ञापन---