TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Chandra Gochar 2025: बगलामुखी जयंती पर सोने की तरह चमक सकता है इन 3 राशियों का भाग्य, चंद्र करेंगे राशि और नक्षत्र गोचर

साल 2025 में 5 मई को बगलामुखी जयंती मनाई जाएगी, जिस दिन चंद्र का राशि और नक्षत्र परिवर्तन होगा। आइए जानते हैं इस बार बगलामुखी जयंती के पावन दिन चंद्र की कृपा से किन तीन राशियों का भाग्य सोने की तरह चमक सकता है।

कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाएगा...
देशभर में 5 मई 2025 को बगलामुखी जयंती मनाई जाएगी, जिस दिन मां बगलामुखी की पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखना शुभ माना जाता है। ज्योतिष दृष्टि से भी इस बार बगलामुखी जयंती का दिन बेहद खास है क्योंकि 5 मई 2025 को चंद्र का राशि और नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव को विचार, चंचलता, मन, मनोबल और सुख का दाता माना गया है, जो एक तय समय में राशि और नक्षत्र गोचर करते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 5 मई 2025 को दोपहर 2 बजकर 1 मिनट पर चंद्र देव अश्लेषा नक्षत्र में से निकलकर मघा नक्षत्र में कदम रखेंगे। सोमवार को दोपहर में इसी समय चंद्र देव राशि गोचर भी करेंगे। 5 मई को चंद्र देव कर्क में से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे। चलिए जानते हैं इस बार बगलामुखी जयंती पर चंद्र की कृपा से किन-किन राशियों के लोगों को लाभ होने की संभावना ज्यादा है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि को चंद्र की प्रिय राशियों में से एक माना जाता है, जिसके ऊपर उनकी विशेष कृपा रहती है। इस बार भी चंद्र गोचर से वृषभ राशि के जातकों को लाभ होने की संभावना है। लव लाइफ में कोई समस्या चल रही है तो वो दूर होगी। विवाह योग्य जातकों को चंद्र देवी की कृपा से बगलामुखी जयंती पर शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। सेहत भी आने वाले दिनों में वृषभ राशि के लोगों की ठीक रहेगी। हाल में जिन लोगों ने मकान खरीदा है वो इस शुभ दिन घर का गृह प्रवेश कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Vaishakha Purnima 2025: वैशाख पूर्णिमा पर चमकेगा 3 राशियों की किस्मत का सितारा! बुध के नक्षत्र में गोचर करेंगे ‘मंगल

कर्क राशि

वृषभ के अलावा कर्क को भी चंद्र की प्रिय राशि माना जाता है। आमतौर पर चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव कर्क राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 5 मई 2025 को होने वाले चंद्र के राशि और नक्षत्र गोचर से कर्क राशि के जातकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। भाग्य के साथ होने से सभी काम एक के बाद एक पूरे होते चले जाएंगे। वहीं जो लोग पिछले कुछ समय से कारोबार के चक्कर में भागदौड़ कर रहे हैं, उन्हें अब अपनी मेहनत का फल मिलेगा। बगलामुखी जयंती के दिन आपकी कोई बड़ी डील साइन हो सकती है, जिससे कारोबार की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी।

कन्या राशि

चंद्र देव की विशेष कृपा कन्या राशि के जातकों के ऊपर रहती है क्योंकि इसे चंद्र की प्रिय राशियों में से एक माना जाता है। वहीं जब चंद्र गोचर का शुभ प्रभाव इस राशि के जातकों के ऊपर पड़ता है तो इससे इन्हें डबल फायदा होता है। इस साल बगलामुखी जयंती पर चंद्र की कृपा से कन्या राशि के जातकों का भाग्य सोने की तरह चमक सकता है। दरअसल, करियर को लेकर चल रही टेंशन खत्म होगी क्योंकि युवाओं को किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आने से जल्द ऊंचा मुकाम हासिल होगा। इसके अलावा प्रेम जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी। वहीं अगर कहीं रिश्ते की बात चल रही है तो वहां से हां में जवाब आ सकता है। ये भी पढ़ें- Video: 23 मई से इस राशि के जीवन में बढ़ेंगी खुशियां, बुध की बनी रहेगी कृपा! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---