अच्छी पत्नी के लक्षण
आचार्य चाणक्य के अनुसार, एक पत्नी वही है जो मन से पवित्र हो और अपने पति से हमेशा प्यार करने वाली हो। साथ वह पतिव्रता व्रत का भी पालने करने वाली हो। चाणक्य कहते हैं कि अच्छी पत्नी के लक्षण ये हैं कि वह हमेश अपने पति से सत्य बोलने वाली हो। ऐसी स्त्री के साथ रहकर ही किसी परुष का जीवन सफल होता है। यह भी पढ़ें: तुला राशि से मंगल-केतु का अशुभ योग खत्म, दिवाली में मां लक्ष्मी 5 राशियों को दिलाएंगी छप्परफाड़ धनपत्नी की परीक्षा कब होती है?
आचार्य चाणक्य के मत में जब कोई अपनी पत्नी कोई खास काम सौंपता है तो उस वक्त उसकी नीयत का पता चलता है। इसके साथ ही सुख-दुख की घड़ी में भी सच्चे जीवनसाथी की पहचान होती है। इसके अलावा अगर जब आपके पास धन न हो तो उस विपत्ति की घड़ी में भी पत्नी की परीक्षा होती है।ऐसी पत्नी होती है सौभाग्यशाली
चाणक्य कहते हैं कि धन का संग्रह करने वाली पत्नी सौभाग्यशाली होती है। चाणक्य नीती के माध्यम से आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जब आर्थिक संकट आता है तो उस वक्त संग्रह किया हुआ धन ही काम आता है। ऐसे में जो महिला धन के महत्व को समझकर उसका संग्रह करती है, वह अपने पति के लिए सौभाग्यशाली साबित होती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।