Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य, भारत और दुनिया के पहले अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाजशास्त्री, नीतिशास्त्री माने जाते हैं। उन्होंने अपनी नीतियों के जरिए मनुष्य को बहुत ही जरूरी और कड़े संदेश दिए हैं, जो आज भी उतने ही तर्कसंगत हैं, जितने अपने समय थे। उनकी नीतियां और विचार थोड़े कठोर लग सकते हैं, लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। भागदौड़ भरी जिंदगी में आप इन विचारों को नजरअंदाज ही क्यों न कर दें, लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे।
आचार्य चाणक्य (Aachaary Chanakya) ने चाणक्य नीति में ऐसी कई बातें बताई हैं, जिनका पालन करके आप और हम किसी भी समस्या से बाहर आ सकते हैं। उन्होंने अपने नीति शास्त्र के चौथे अध्याय में बताया है कि किन कारणों से बुढ़ापा जल्द आ जाता है। नीति शास्त्र के चौथे अध्याय के 17वें श्लोक में आचार्य चाणक्य ने स्त्री, पुरुष और घोड़े के बुढ़ापे के बारे में बताया है। चाणक्य ने एक श्लोक के जरिए बताया है कि आखिर लोग कैसे जल्दी बूढ़े हो जाते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें